
Haldi Ke Fayde Bataen: हल्दी सिर्फ खाने को रंग और स्वाद ही नहीं देती, बल्कि कई स्वास्थ्य लाभ पहुंचाती है. इसमें करक्यूमिन नामक तत्व पाया जाता है, जो इसे एक सुपरफूड बनाता है. एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सिडेंट और एंटीसेप्टिक जैसे गुणों से भरपूर हल्दी शरीर को कई तरह के रोगों से दूर रखने में मदद कर सकती है. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं रोजाना खाने में हल्दी डालने से हमारे शरीर को कौन-कौन से बड़े फायदे मिल सकते हैं और किन लोगों को जरूर करना चाहिए इसका सेवा सेवन.
रोज हल्दी खाने से क्या फायदा होता है? | Is It Good To Consume Turmeric Every day?
कैंसर: हल्दी में पाए जाने वाले करक्यूमिन नामक तत्व में कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकने वाले गुण पाए जाते हैं. इसलिए हल्दी का सेवन कैंसर के खिलाफ सहायक माना जा सकता है.
इसे भी पढ़ें: नारियल तेल में ये मिलाकर चेहर पर लगाएं, हफ्तेभर में देखें चमत्कार, गायब हो जाएंगी झुर्रियां
इम्यूनिटी: हल्दी में मौजूद करक्यूमिन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है. यह संक्रमण से लड़ने में मदद करता है और शरीर को बीमारियों से दूर रखता है. नियमित रूप से हल्दी का सेवन सर्दी, जुकाम और वायरल जैसे इन्फेक्शन से दूर रख सकता है.
पाचन: हल्दी खाने का सेवन पाचन तंत्र को मजबूत बना सकता है. यह पेट की गड़बड़ी, एसिडिटी और गैस जैसी समस्याओं को कम कर सकता है. ऐसे में जिन लोगों को पेट से जुड़ी दिक्कतें रहती हैं उनके लिए हल्दी का सेवन बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है.
स्किन: हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट गुण त्वचा को अंदर से साफ और चमकदार बनाने में मदद कर सकते हैं. नियमित रूप से इसका सेवन स्किन के दाग-धब्बों को कम करने से लेकर मुंहासों से से भी राहत दिला सकता है. अगर आप स्किन से जुड़ी दिक्कतों से राहत पाना चाहते हैं तो हल्दी का सेवन कर सकते हैं.
सूजन: हल्दी एक प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट है, जो शरीर में सूजन और दर्द को कम कर सकती है. खासकर जोड़ों के दर्द, गठिया जैसी समस्याओं में इसका सेवन बेहद लाभकारी साबित हो सकता है.
Watch Video:
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं