फूड डिलीवरी एप्स का नेटवर्क लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब ये ऐप्स बहुत आसानी से अधिकांश घरों के खाने का हिस्सा बन चुकी हैं. बस एक क्लिक की देर होती है और शहर के किसी भी रेस्टोरेंट से गर्मागर्म खाना ऑर्डर करने वालों के घर पहुंच जाता है. एक सिंगल फूड एप देशभर के बहुत सारे रेस्टोरेंट को आपके एक्सेस में ले आती है. स्विगी भी ऐसी ही एक ऐप है. जो हर घर तक ऑर्डर मिलने पर मनपसंद खाना पहुंचाती है. अब इस ऐप ने सालाना फूड ट्रेंड्स की एक रिपोर्ट जारी की है. जो बहुत ही दिलचस्प है. ये रिपोर्ट साल 2024 के ऑनलाइन ऑर्डर्स के बेसिस पर तैयार की गई है.
क्या है रिपोर्ट में खास?
स्विगी ने अपनी इस रिपोर्ट में ऑनलाइन फूड ऑर्डर्स के कुछ इनसाइट्स शेयर किए हैं. और बताया है कि कौन से फूड इस बार ऑर्डर के मामले में टॉप पर रहे. इस रिपोर्ट के मुताबिक इस साल भी बिरयानी ने इस लिस्ट में टॉप किया है. जो इस साल सबसे ज्यादा ऑर्डर की गई. जबकि लेट नाइट क्रेविंग में बाजी मारी चिकन बर्गर्स ने.
ये रिपोर्ट खासतौर से दिल्ली, बेंगलुरू और मुंबई के ऑर्डर पर बेस्ड है. आपको बता दें कि स्विगी ने ये रिपोर्ट 1 जनवरी 2024 से 22 नवंबर 2024 तक मिले ऑर्डर के बेसिस पर तैयार की है. जिसमें कुछ मजेदार ऑर्डर्स के बारे में भी बताया है.
एक बार में ढाई सौ पिज्जा का ऑर्डर
स्विगी ने अपने एक लेट नाइट ऑर्डर के बारे में बताया है. इस ऑर्डर की खास बात ये है दिल्ली के यूजर ने एक साथ ढाई सौ पिज्जा का ऑर्डर दिया था. ये सिंगल ऑर्डर स्विगी को लेट नाइट मिला. जिसमें ऑर्डर करने वाले ढाई सौ ऑनियन पिज्जा ऑर्डर किए थे. जिसे स्विगी ने रियल नाइट ऑउल अवॉर्ड दिया है.
पास्ता का प्यार
दिल्ली वालों को पिज्जा से इतना ज्यादा प्यार है तो बेंगलुरु के लोगों को पास्ता से बहुत प्यार है. जो एक शख्स के बहुत बड़े ऑर्डर से जाहिर होता है. बेंगलुरू के एक शख्स ने पास्ता का ऑर्डर दिया. इस सिंगल ऑर्डर पर उस शख्स ने 49 हजार 400 रु. खर्च किए. शख्स के ऑर्डर में 55 अलफ्रेडो डिशेज, 40 मेक एंड चीज और 30 स्पेगिटी प्लेट्स शामिल थीं.
साल 2024 का सिंगल लार्जेस्ट बिल
इतनी ज्यादा संख्या में पिज्जा या पास्ता बुलाने वाले इन ऑर्डर्स के बावजूद ये स्विगी का सबसे बड़ा ऑर्डर नहीं था. स्विगी को सबसे बड़ा ऑर्डर मुंबई के शख्स से मिला. स्विगी डाइनआउट रिपोर्ट के मुताबिक इस मुंबई के शख्स ने एक ही रेस्टोरेंट से तीन लाख का सिंगल ऑर्डर दिया.
सबसे बड़ी सेविंग
इन बड़े बड़े ऑर्डर्स देने वालों के बीच एक ऐसा कस्टमर भी है जिसने स्विगी से ऑर्डर देकर भारी भरकम अमाउंट का डिस्काउंट भी हासिल किया. साउथ डेल्ही के इस कस्टमर ने सिंगल ऑर्डर पर 1 लाख 22 हजार रु. बचाए.
सबसे ज्यादा डिलिवरी देने वाले एजेंट्स
स्विगी ने अपने ऐसे फूड डिलिवरी एजेंट्स के बारे में भी बताया है जिन्होंने साल में सबसे ज्यादा ऑर्डर घर घर पहुंचाए. इसमें मुंबई के कपिल कुमार पांडे का नाम शामिल है. जिसने 10 हजार 703 ऑर्डर डिलीवर किए. फीमेल की लिस्ट में टॉप पर हैं कल्लेसवरी एम, जिसने कोयंबटूर में 6 हजार 658 ऑर्डर डिलिवर किए.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं