एक ट्विटर यूजर "रत्नीश" ने रुपये से सजी एक मिठाई की तस्वीर साझा की. यूजर ने दावा किया कि 500 के नोट एक हाई-प्रोफाइल पार्टी में परोसे गए थे. उन्होंने दावा किया कि पार्टी में टिश्यू पेपर की जगह 500 रुपये के नोट का इस्तेमाल किया गया. भई हम तो ठहरे फूडी, नोट असली है या नकली इससे पहले हम इस तस्वीर पर एक नजर डालते हैं और जानते हैं कि मिठाई कौन सी है... यह है मशहूर 'दौलत की चाट' है. हालांकि, हम इस जानकारी की प्रमाणिकता पर बात नहीं कर सकते.
अगर आप दिल्ली से हैं तो आपने इस डिश को पहचान लिया होगा अगर नहीं तो हम आपको बता दें "इंडियन ऐक्सेंट" नाम के एक फाइन डाइनिंग रेस्तरां में इस मिठई को खास तरीके से परोसा जाता है. इसे "दौलत की चाट" कहा जाता है.
ट्विटर पर एक "RATNISH" नाम के शख्स ने इस मिठाई की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें मिठाई के साथ 500 रुपए के नोट लगे हुए थे.
घर पर आसानी से बनाएं बाजार जैसा तंदूरी चिकन सैंडविच, यहां देखें आसान रेसिपी
यहां देखें ट्वीट:
Ambani ji ke party mein tissue paper ki jagah 500 ke notes hote hain 😭 pic.twitter.com/3Zw7sKYOvC
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) April 2, 2023
दौलत की चाट की शुरूआत उत्तरी भारत में हुई और पुरानी दिल्ली वह जगह है जहाँ लोग इस खास डिश को खाने के लिए पहुंचते हैं. बता दें कि इस खास मिठाई को दूध के झाग से बनाया जाता है, बेहद हल्का, हवादार और मुंह में पिघल जाने वाली सूफले जैसी मिठाई. इसके ऊपर आमतौर पर पिस्ता, खोया और पीसी हुई शक्कर होती है. दौलत की चाट सर्दियों के मौसम में केवल कुछ महीनों के लिए ही मिलती है.
Mira Kapoor को बेहद पसंद है देसी खाना, संडे को अपने फेवरेट Food का लुफ्त उठाती आईं नजर
खाने-पीने के शौकीनों ने जैसे ही इस वायरल तस्वीर को देखा वो जान गए कि यह क्या चीज है.
इस पोस्ट को अब तक तकरीबन 190,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही लोगों ने इस पर जमकर कमेंट भी किए हैं. आइए देखते हैं ऐसे ही कुछ मजेदार कमेंट्स जिन्हें देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.
यहां देखें मजेदार कमेंट्स:
Wait notes ko damage karna allowed hai?? Koi law nahi hai iske upar?
— Sanskar Sanganeria (@Cricandcine) April 2, 2023
Businessman kabhi paisa vaste nhi krta
— KING GAMING (@KINGGAM88555984) April 2, 2023
Bro it's daulat ki chat from indian accent , those arent real money this is how they serve it in the restaurant as well. pic.twitter.com/8ZFZSdnRiV
— S L I M S H A D Y (@Althaf_tesla369) April 2, 2023
Bro it's daulat ki chat from indian accent , those arent real money this is how they serve it in the restaurant as well. pic.twitter.com/8ZFZSdnRiV
— S L I M S H A D Y (@Althaf_tesla369)To everyone this how Daulat ki chat ki served In Indian accent restaurant which is believed to be no 1 and most costly restaurant in the country and if this is what Ambani serves then yes I was also invited by the Ambani pic.twitter.com/JkCdeVqHgU
— virushka💫💗 (@veerxnush) April 2, 2023
अगर इस डिश को देखकर आपके मुंह में भी पानी आ गया है, लेकिन आप अभी दौलत की चाट नहीं खा सकते हैं तो आप उसकी जगह कुछ और मीठा खाकर अपने इस ड्रूल को शांत कर सकते हैं. गर्मी के मौसम में कुल्फी ना खाई तो फिर क्या खाया है. ऐसी ही टेस्टी कुल्फी की रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं