विज्ञापन
This Article is From May 19, 2017

दुनियाभर में होने एक तिहाई मौतों का कारण जानकर हैरान हो जाएंगे आप...

दुनियाभर में होने वाली हर तीन में एक मौत दिल संबंधी रोगों (सीवीडी) की वजह से होती है.

दुनियाभर में होने एक तिहाई मौतों का कारण जानकर हैरान हो जाएंगे आप...
अगर आप भी अपने खान-पान और दिनचर्या को स्वस्थ बनाने को लेकर सुस्त हैं और अपने दिल को स्वस्थ रखने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाते तो यह खबर आपको परेशान कर सकती है. हाल के एक ताजा अध्ययन ने हृदय रोगों के संबंध में चेतावनीपूर्ण खुलासा किया है. अध्ययन के मुताबिक, दुनियाभर में होने वाली हर तीन में एक मौत दिल संबंधी रोगों (सीवीडी) की वजह से होती है. शोधकर्ताओं ने 1990-2010 के बीच सीवीडी के प्रसार पर गौर किया तो पाया कि शुरुआती कुछ वर्षो में सीवीडी से मौत की दर में इजाफा हुआ, लेकिन उसके बाद एसडीआई के बढ़ने से इसमें तेजी से गिरावट आई, हालांकि बीते कुछ वर्ष से सीवीडी से होने वाली मौतों की दर स्थिर है.

हैरान करने वाले आंकडे:
stents angioplasty heart price

Photo Credit: iStock


साल 1990 में वैश्विक स्तर पर हर 1,00,000 लोगों पर 393 लोगों की मौत सीवीडी के कारण हुई. यह आंकड़ा 2010 में हर 1,00,000 पर 307 मौतों का रहा और अगले पांच सालों में इसमें गिरावट आई और यह आंकड़ा हर 1,00,000 पर 286 मौतों का रहा.
मृत्यु दर में आई गिरावट भी
 
healthy heart

साल 1990-2010 में सीवीडी से आयु-मानकीकृत मृत्यु दर में वैश्विक स्तर पर गिरावट आई. इसकी वजह उच्च आय वाले देशों के सुधार रहे. लेकिन बीते पांच सालों में इसकी प्रगति में गिरावट आई है. साल 2015 में 40 करोड़ लोग सीवीडी के साथ जी रहे हैं और दुनिया भर में सीवीडी से मरने वालों की संख्या करीब 1.8 करोड़ रही.

वाशिंगटन विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर ग्रेगरी रॉथ ने कहा, "सीवीडी के जोखिम कारकों में उच्च रक्तचाप, असंतुलित आहार, उच्च कोलेस्ट्रॉल, तंबाकू-धूम्रपान, शराब की ज्यादा खपत और मोटापा शामिल है जो पूरी दुनिया में आम है."

इनपुट आईएएनएस से

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com