
- भारत ने द ओवल में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी की.
- मोहम्मद सिराज ने इस टेस्ट सीरीज में 23 विकेट लेकर भारतीय टेस्ट गेंदबाजों के रिकॉर्ड की बराबरी की.
- द ओवल टेस्ट में भारत को छह रनों से मिली जीत उसकी टेस्ट इतिहास की सबसे करीबी जीत है.
Huge Records That Make Anderson-Tendulkar Trophy Historic: भारतीय क्रिकेट टीम ने 'द ओवल' में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस जीत में बड़ी भूमिका निभाई. मैच में 9 विकेट लेने वाले सिराज को मैच का श्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. इंग्लैंड को आखिरी दिन सिर्फ 35 रन चाहिये थे और भारत को लेने थे चार विकेट. कइयों को भरोसा नहीं था कि भारतीय टीम इस मुकाम से मैच जीत लेगी लेकिन मोहम्मद सिराज कुछ और सोचकर आये थे और उन्होंने वह कर दिखाया जो क्रिकेट प्रेमी बरसों तक याद रखेंगे. (All major records broken in the thrilling England-India series)

चार में से तीन विकेट चटकाकर सिराज ने भारत को छह रन से चमत्कारिक जीत और सीरीज में बराबरी दिलाई. इसके साथ ही पिछले कुछ अर्से की सबसे कड़ी और नाटकीय सीरीज में से एक का शानदार अंत हुआ. इस टेस्ट सीरीज में कई ऐसे रिकॉर्ड बने जिसे विश्व क्रिकेट हमेशा याद रखेगा.
मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास
मोहम्मद सिराज का इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों में किया गया शानदार प्रदर्शन उनके आंकड़ों में भी नजर आया. उन्होंने 23 विकेट लेकर इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी की. बुमराह ने साल 2021-22 में यह उपलब्धि हासिल कर भुवनेश्वर कुमार (19) का रिकॉर्ड तोड़ा था. सिराज इस सीरीज के साथ शुरू हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. सिराज के बाद इंग्लैंड के जोश टंग (19) दूसरे स्थान पर रहे. सिराज ने 2020 में डेब्यू के बाद से टेस्ट फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. अब तक खेले गए 41 टेस्ट मैचों की 76 पारियों में वह 123 विकेट ले चुके हैं. इस दौरान एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा पांच बार कर चुके हैं. उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 6 विकेट है.

रनों के लिहाज से सबसे करीबी जीत
द ओवल में भारत को छह रनों से जीत मिली, जो टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से उसकी सबसे करीबी जीत है। इससे पहले साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में मिली 13 रनों की जीत का रिकॉर्ड था. भारत ने सीरीज में कुल 3,809 रन बनाए, जो 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे ज्यादा स्कोर है.

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की जीत का इंतजार बढ़ा
भारत के खिलाफ यह लगातार चौथी टेस्ट सीरीज है जिसे जीतने में इंग्लैंड की टीम नाकाम रही. यह सिलसिला 2018 से चला आ रहा है. यह पारंपरिक प्रारूप में इंग्लैंड का सीरीज में सफलता हासिल करने में नाकाम रहने का दूसरा सबसे लंबा दौर है. इससे पहले वे 1996 और 2011 के बीच पांच श्रृंखलाओं में बिना किसी जीत के रहे थे.

रूट ने गावस्कर की बराबरी की
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 104 रन बनाए, जो भारत के खिलाफ टेस्ट में उनका 13वां शतक और कुल मिलाकर 16वां शतक है. इसके साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है. रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 शतक बनाने के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की भी बराबरी की है. अब एक ही देश के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने के मामले में उनसे आगे सिर्फ डॉन ब्रैडमैन (इंग्लैंड के खिलाफ 19 शतक) हैं. इसके अलावा रूट WTC के इतिहास में 6,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं.
गिल भारत-इंग्लैंड के बीच एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इस सीरीज में 754 रन बनाकर सुनील गावस्कर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच जैसे दो महान बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने कप्तान के तौर पर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गावस्कर (732) के भारतीय रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. गिल ने भारत और इंग्लैंड के बीच किसी एक श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद गूच (752) के 35 साल पुराने रिकॉर्ड को अपने नाम किया.

दूसरी बार एक टेस्ट सीरीज में बने सबसे ज्यादा रन
इस सीरीज में कुल 7187 रन बने, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह दूसरा मौका है जब किसी सीरीज में 7000 से ज्यादा रन बने हैं.
सीरीज में 9 बल्लेबाजों ने बनाए 400 प्लस रन
इस सीरीज में कुल 9 बल्लेबाज ऐसे रहे जिन्होंने 400 से ज्यादा का स्कोर किया. जो अब एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. शुभमन गिल ने 754 रन, जो रूट ने 537 रन, केएल राहुल ने 532 रन, रविंद्र जडेजा ने 516 रन, हैरी ब्रूक ने 481 रन, ऋषभ पंत ने 479 रन, बेन डकेट ने 462 रन, जेमी स्मिथ ने 434 रन, और जायसवाल ने 411 रन बनाए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी सीरीज में 9 बैटरों ने 400 + का स्कोर करने में सफलता हासिल की है.
एक सीरीज में सबसे ज्यादा शतक
इस सीरीज में कुल 21 शतक लगे जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार हुआ है जब किसी एक सीरीज में इतने शतक लगे हैं. वहीं, इस सीरजी में कुल 19 शतकीय साझेदारी हुई जो अपने-आप में एक रिकॉर्ड है. यह भी टेस्ट इतिहास में दूसरी बार हुआ है.

भारतीय टेस्ट कप्तान का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर:
एजबेस्टन में गिल के 269 रन ने विराट कोहली के 254 रन के रिकॉर्ड को तोड़कर भारतीय कप्तान द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर दर्ज किया.
SENA में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान:
गिल SENA देशों में टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान बन गए, उन्होंने 2011 में लॉर्ड्स में दिलशान के 193 रन को पीछे छोड़ दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं