क्रिकेट टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटन्स को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना पांचवां खिताब जीता. 29 मई को अहमदाबाद में फैंस अपनी पसंदीदा टीम को जीतते हुए देखने के लिए बेताब थे। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वास्तव में इस आईपीएल सीज़न में दर्शकों के पसंदीदा थे क्योंकि लोग उन्हें क्रिकेट पिच पर वापस देखने के लिए बेहद एक्साइटेड थे. जीत के बाद जश्न होना तो लाजमी है और इस जश्न को मनाने के लिए एक केक से बेहतर क्या हो सकता है. ट्विटर पर एक वीडियो सामने आया जिसमें सीएसके की टीम और धोनी को 5-टियर केक काटते हुए दिखाया गया है.
यहां देखें वीडियो
The Kings Victory March! 🥳🦁#CHAMPION5 #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/Dd9uGqPf7P
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 30, 2023
निक जोनास ने स्प्रिंग रोल की जगह समोसे को बताया अपनी पसंद, यहां देखें वीडियो
वीडियो को ट्विटर पर चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल हैंडल @ChennaiIPL ने शेयर किया था. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "द किंग्स विक्ट्री मार्च," इस वीडियो को अब तक 453k से ज्यादा व्यूज और 30k लाइक्स मिले चुके हैं.
वीडियो में, हम हजारों सीएसके प्रशंसकों को देख सकते हैं जो जीत के बाद अपनी पसंदीदा टीम को बधाई देने के लिए जमा हुए थे. इस बीच सीएसके टीम के खिलाड़ी ट्रॉफी घर लाने के लिए काफी उत्साहित थे और नाचते-गाते जश्न मनाते नजर आए. इस जश्न के लिए शेफ्स ने एक 5-टियर केक तैयार किया था क्योंकि CSK ने IPL 2023 जीता था. इस केक पर हर वो साल लिखा हुआ था जब CSK ने ये खिताब जीता था - 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023. साथ ही केक के ऊपर एक ट्राफी रखी हुई थी. वीडियो में कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी केक काटते नजर आए उनके साथ टीम के अलावा और भी कई लोग मौजूद थे.
CSK के IPL 2023 फाइनल जीतने के बाद, कई फूड ब्रांड्स ने भी इस जीत के जश्न को मनाया. Zomato, Swiggy, Dunzo ने विनर टीम के लिए पोस्ट शेयर किए. इसके बारे में और अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
मशरूम टिक्का मसाला रेसिपी (Mushroom tikka masala Recipe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं