विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2024

इंटरनेट पर वायरल हुआ छोले वाला पास्ता, लोगों के उड़ गए होश बोले ये तो अजीब है...

एक इंस्टाग्राम यूजर ने छोले जैसी ही ग्रेवी में बने पास्ता की एक छोटी रील शेयर की. उसने खुलासा किया कि उसके कुक ने उसके लिए यह तैयार किया था.

इंटरनेट पर वायरल हुआ छोले वाला पास्ता, लोगों के उड़ गए होश बोले ये तो अजीब है...
"छोले पास्ता" दिखाने वाले वायरल वीडियो को ऑनलाइन काफी पसंद किया जा रहा है.

हममें से कई लोग अलग-अलग डिश और फूड कॉम्बिनेशन को ट्राई करने से पीछे नहीं हटते हैं और इसके साथ ही अपने पसंदीदा फूड आइटम्स को अलग-अलग तरीकों से बनाने से भी पीछे नहीं कतराते. खाने के साथ किए जाने वाले इन एक्सपेरिमेंट में सबसे ज्यादा पसंदीदा है पास्ता. हम सभी ये जानते हैं कि इसको कई तरीके से बनाया जा सकता है और इसे बनाना भी बहुत आसान है और ये सभी दुकानों में आसानी से मिल भी जाता है. इंडियन लोग "देसी पास्ता" को अच्छे से जानते हैं. इसका एक नया वर्जन जो इन दिनों काफी ज्यादा वायरल हो रहा है वो है इस पास्ता को इंडियन ग्रेवी में पकाना. @Chandlersharesfood ने अपने इंस्टाग्राम रील पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें, हम भूरे रंग के 'सॉस' के साथ फ़ार्फ़ेल से भरा एक पैन देखते हैं. वीडियो के टेक्स्ट में लिखा है, "जब आपका कुक छोले की ग्रेवी में पास्ता बनाता है". 

/ये भी पढ़ें: बच्चे को खाने के लिए दी रसम, तो यूं अलग करता दिखा टमाटर और तड़का, लोग बोले, ये तो हमसे...

यहां देखें वीडियो:

इस इंस्टाग्राम पोस्ट को अब तक 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.  कमेंट सेक्शन भी लोगों के रिएक्शन से भर गया है. जहां कुछ लोगों ने इस डिश तो नापसंद किया वही कुछ लोगों का सोचना था कि इसका टेस्ट अच्छा होगा. स्विगी इंस्टामार्ट ने भी रील पर कमेंट किया. इसमें लिखा था, "ये इटालियन खाना है या देसी?"

"इटालियन दाल ढोकली."

"इसका स्वाद बढ़िया होगा, बस अपनी आँखें बंद करो और बटरफ्लाई छोले खाओ."

"इंडो-चाइनीज़ अच्छा है लेकिन, मुझे अपने पास्ता में हल्दी नहीं चाहिए."

"रविवार की दोपहर को जब मैं कहता हूं कि मुझे भूख लगी है तो मेरी मां के दिमाग में कुछ अजीब विचार आते हैं."

"इस बात को लेकर कंफ्यूजन बना हुआ है कि इसे रोटी/पराठे के साथ खाया जाए या फिर चाऊमीन की तरह खाया जाए."

"मुझे आपके कुक का फ्यूज़न आइडिया पसंद आया. अगला मास्टरशेफ कंटेस्टेंट!"

आपने वायरल फ़्यूज़न के बारे में क्या सोचा? क्या आप इसे खाना चाहेंगे? नीचे कमेंट करके हमें बताएं.

How to Clean Your Vagina and Vulva | बेटी को सिखाएं प्राइवेट पार्ट (Private Part) की सफाई कैसे करे

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com