विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2024

बच्चे को खाने के लिए दी रसम, तो यूं अलग करता दिखा टमाटर और तड़का, लोग बोले, ये तो हमसे...

रसम में टमाटर और तड़के को छानकर अलग करने वाले एक लड़के के वायरल वीडियो को ऑनलाइन 25 मिलियन बार देखा गया है.

बच्चे को खाने के लिए दी रसम, तो यूं अलग करता दिखा टमाटर और तड़का, लोग बोले, ये तो हमसे...
एक छोटा लड़का रसम से टमाटर और तड़का निकालते हुए नजर आ रहा है.

क्या आप ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें रसम में तड़का और टमाटर पसंद नहीं है? खैर, उदास मत होइए. क्योंकि आप अकेले नहीं हैं. हमारे सामने एक वीडियो आया है जिसमें एक लड़का सफेद चावल की प्लेट पर रसम को छन्नी से छानते हुए नजर आ रहा है. वीडियो को एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर ने इंस्टाग्राम पर इस टेक्स्ट के साथ शेयर किया गया था, "हमारे घर में लेजेंड." यूजर ने इसकी वजह अपने बेटे का ROFL एक्ट भी बताया है. एक पिन किए गए कमेंट में, उन्होंने लिखा, “वो जिस डिश को छान रहा है वो रसम है, और उसे अपनी जीभ पर टमाटर और तड़का का स्वाद पसंद नहीं है… और वो उन दो चीजों को छान रहा है. इसके अलावा, मैं देसी मां हूं, क्योंकि वह वही खा रहा है जो मैंने बनाया है.''

इस क्लिप को ऑनलाइन 25 मिलियन बार देखा जा चुका है. लोग कमेंट सेक्शन में अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे थे.

एक महिला ने लिखा, “मुझे गर्व महसूस होता है क्योंकि मेरी 4 साल की बेटी सभी सब्जियां और फल खाती है. हालांकि मैं एक वर्किंग वुमेन हूँ.

एक दूसरे यूजर ने कहा, "मैं अपने पिता को ऐसा करते हुए देखकर बड़ा हुआ हूं और मेरी मां उन्हें ऐसा करने के लिए डांटती थीं."

वीडियो को देखकर एक यूजर ने कहा, “स्मार्ट लेजेंड !! मेरी बेटी मुझसे दाल से राय जीरा करी पत्ता भी हटाने के लिए कहती थी.

एक यूजर ने कमेंट किया, “हम सभी ने ये किया है, 30 साल बाद किसी को ऐसा करते देखना अच्छा लगा.'' 

एक शख्स ने कहा, ''मुझे लगा कि यह सिर्फ मैं ही हूं.''

इसी बीच एक शख्स ने पूछा, "क्या आप उनसे पूछ सकते हैं कि उपमा से राई को आसानी से कैसे निकाला जा सकता है?"

एक यूजर एक सुझाव लेकर आया. उन्होंने कहा, “हर चीज को पकाएं और फिर ब्लेंड करें, इसका स्वाद एक जैसा होता है और पोषक तत्व बरकरार रहते हैं. मेरे माता-पिता के ऐसा करने के बाद मुझे सब्जियाँ पसंद आने लगीं और मैंने धीरे-धीरे सब्जियों को पसंद करना शुरू कर दिया. अब मुझे कुछ भी खाने में कोई दिक्कत नहीं है.”

तो वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? हमें कमेंट सेक्शन पर जरूर बताएं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com