Spring Onion Chwing Benefits: कई लोगों को ठंड के मौसम में पेट न साफ होने की समस्या काफी परेशान करती है. अगर आप भी पेट साफ होने की वजह से परेशान हैं तो आप इस हरी पत्ती को खाना शुरू कर दें. दरअसल पेट साफ न होने की कई वजह हो सकती हैं. एक तो सर्दियों के मौसम में हम ठंड की वजह से बाहर टहलना और एक्सरसाइज करना बंद कर देते हैं. जिसके चलते खाना सही से पच नहीं पाता और सुबह पेट साफ होने में दिक्कत होती है. ऐसे में हरी प्याज का सेवन फायदेमंद हो सकता है. हरी प्याज को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. हरी प्याज में सैपोनिन, बीटा-कैरोटीन, फाइबर, विटामिन सी, विटामिन-ए और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. तो चलिए जानते हैं हरी प्याज खाने के फायदे.
हरी प्याज खाने के फायदे- (Hari Pyaaz Khane Ke Fayde)
1. पाचन-
सुबह खाली पेट हरी प्याज खाने या प्याज का रस पीने से पाचन तंत्र को ठीक रखने में मदद मिल सकती है. प्याज में इंसुलिन नामक कम्पाउंड पाए जाते हैं. ये गट के बैक्टेरिया लेवल को संतुलित करने में मददगार हैं.
ये भी पढ़ें- हड्डियों को फौलादी बना देता है ये सफेद रंग का ड्राई फ्रूट्स, ऐसे करें डाइट में शामिल
2. डायबिटीज-
हरे प्याज में एंटी डायबिटिक गुण मौजूद होते हैं, जो आपको इस बीमारी की चपेट में आने से बचा सकते हैं. डायबिटीज के मरीज हैं तो हरी प्याज का सेवन कर सकते हैं.
3. आंखों-
हरे प्याज में कैरोटेनॉयड्स और विटामिन ए प्रचुर मात्रा में मौजूद होता है, जो आंखों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
4. जुकाम-
हरी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. जो जुकाम की समस्या को दूर करने में सहायक हो सकते हैं. सर्दियों के मौसम में सर्दी-जुकाम की समस्या एक आम समस्या में से एक है.
कैसे बनाएं आलू मटर पुलाव रेसिपी | How To Make Aloo Matar Pulao
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं