
Black Coffee Ke Fayde: कॉफी का नाम सुनते ही दूध और चीनी ही हमारे दिमाग में आते हैं और गलत भी नहीं है क्योंकि ज्यादातर लोग ऐसी कॉफी ही पीना भी पसंद करते हैं, लेकिन क्या अपने कभी ब्लैक कॉफी जो बिना दूध और चीनी के बनाई जाती है उसके बारे में सुना है? ये कॉफी स्वाद में थोड़ी कड़वी जरूर होती है, लेकिन इसके फायदे बहुत ज्यादा हैं. ब्लैक कॉफी में कैलोरी कम और एंटीऑक्सीडेंट्स ज्यादा होते हैं. ऐसे में अगर आप इसे अपने डेली रूटीन में शामिल करते हैं तो शरीर को कई लाभ पहुंचा सकते हैं. तो चलिए इस स्टोरी में जानते हैं ब्लैक कॉफी पीने से हमें क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं.
Black Coffee Kyu Pina Chahiye | Black Coffee Pine Ke Fayde | Black Coffee
ब्लैक कॉफी पीने के फायदे
वजन: ब्लैक कॉफी मेटाबॉलिज्म को तेज करती है, जिससे शरीर में जमा फैट आसानी से बर्न हो सकता है और वजन कम करने में मदद मिल सकती है. अगर आप वेट लॉस जर्नी में हैं तो आपके लिए ब्लैक कॉफी एक नैचुरल फैट बर्नर की तरह काम कर सकती है.
इसे भी पढ़ें: विटामिन B12 की कमी से पेट में शुरू होने लगती हैं ये दिक्कतें, जानिए क्या खाकर दूर करें B विटामिन की कमी
डायबिटीज: नियमित रूप से ब्लैक कॉफी का सेवन टाइप 2 डायबिटीज का खतरा कम कर सकता है. इसलिए डायबिटीज के मरीजों के लिए इसका सेवन फायदेमंद हो सकता है.
स्ट्रेस: ब्लैक कॉफी में पाया जाने वाला कैफीन शरीर में सिरोटोनिन, डोपामाइन, नोराड्रेनलीन की मात्रा को बढ़ाता है, जो कि मूड को हल्का करने में मदद कर सकता है. जो लोग तनाव और स्ट्रेस से घिरे रहते हैं उनके लिए इसका सेवन काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
हार्ट हेल्थ: ब्लैक कॉफी में मौजूद कुछ तत्व हार्ट से जुड़े रोगों का खतरा कम करने में मदद कर सकते हैं. यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाती है और हार्ट को हेल्दी बनाए रखने में मदद कर सकती है.
लीवर: ब्लैक कॉफी रक्त में पाए जाने वाले हानिकारक लीवर एंजाइम के स्तर को कम करने में मदद कर सकती है. अगर आप इसे अपने डेली रूटीन में शामिल करते हैं तो लीवर को हेल्दी रखने में मदद मिल सकती है.
Watch Video: Gurudev Sri Sri Ravi Shankar Podcast: Stress, Anxiety, Relationship | तनाव कैसे दूर करें
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं