विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2021

Bipasha Basu Cakes: बिपाशा बसु ने टेस्टी केक साथ मनाया पिता का जन्मदिन, देखें तस्वीर

Bipasha's Father Birthday Cakes: जब से देश में लॉकडाउन शुरू हुआ है, हम सभी कई चीजों और सेलिब्रेशन से चूक गए हैं. चाहे बर्थडे सेलिब्रेशन हो, एनिवर्सरी हो या फिर जॉब प्रमोशन.

Bipasha Basu Cakes: बिपाशा बसु ने टेस्टी केक साथ मनाया पिता का जन्मदिन, देखें तस्वीर
Bipasha Basu Cakes: हम परिवार के सदस्यों को इंप्रेस करने के लिए स्वादिष्ट केक बनाने की कोशिश करते हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिपाशा बसु मनाया पिता का जन्मदिन.
जन्मदिन सेलिब्रेशन में दो केक दिख रहे हैं.
बिपाशा बसु ने अपनी स्टोरी में लिखा, "हैप्पी बर्थडे पापा.

Bipasha's Father Birthday Cakes:  जब से देश में लॉकडाउन शुरू हुआ है, हम सभी कई चीजों और सेलिब्रेशन से चूक गए हैं. चाहे बर्थडे सेलिब्रेशन हो, एनिवर्सरी हो या फिर जॉब प्रमोशन- हम अपने करीबी परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ इन सभी चीजों का लुत्फ उठाने आए हैं. और जब हम इन चीजों को अपने घर पर करते हैं, तो हम सभी परिवार के सदस्यों को इंप्रेस करने के लिए स्वादिष्ट केक और नए व्यंजन बनाने की कोशिश करते हैं. इसलिए जब हम अपनी वर्तमान स्थिति का सर्वोत्तम उपयोग करते हैं, तो हम उन छोटे-छोटे पलों और खुशियों का आनंद लेना सीख गए है जो हमें जीवन प्रदान करता है. यही हाल एक्ट्रेस बिपाशा बसु का भी है.

हाल ही में, बिपाशा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के जन्मदिन सेलिब्रेशन की झलक साझा करने के लिए एक स्टोरी पोस्ट की. वीडियो में, हम एक शानदार दिखने वाला सफेद क्रीमी केक और एक ब्राउन केक देख सकते हैं. बिपाशा बसु ने अपनी स्टोरी में लिखा, "हैप्पी बर्थडे पापा." यहां देखेंः 

6dvdiqn8बिपाशा बसु की इंस्टाग्राम स्टोरी

बिपाशा और उनका परिवार इस सेलिब्रेशन का आनंद लेते हैं, हमें यकीन है कि आपकी निगाहें उस क्रीमी दिखने वाले स्वादिष्टता पर टिकी होंगी. अगर आप भी उस केक में से कुछ खाना चाहते हैं, तो परेशान न हों क्योंकि हमारे पास सिर्फ एक क्रीम केक और एक चॉकलेट केक की सही रेसिपी है जिसे आप अपने घर पर आसानी से बना सकते हैं.

बिपाशा बसु अपनी लाइफ की झलकियां इंस्टाग्राम पर साझा करने के लिए जानी जाती हैं, और वह खुद एक बड़ी खाने की शौकीन हैं! उनके पति ने एक्ट्रेस का नाम 'शेफ बोनीज़ डेली' रखा है, क्योंकि उन्हें खाना बनाना और नए व्यंजन आज़माना बहुत पसंद है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com