Carrot Benefits In Hindi: गाजर सर्दियों के मौसम में आने वाली एक ऐसी सब्जी है, जिसे आमतौर पर सभी लोग खाना पसंद करते हैं. गाजर से कई तरह की रेसिपीज बनाई जा सकती हैं. अगर आप सर्दियों के मौसम में रोजाना गाजर का सेवन करते हैं तो आपको कई लाभ मिल सकते हैं. क्योंकि गाजर में विटामिन ए, सी, के, पैंटोथेनिक एसिड, फोलेट, पोटैशियम, आयरन और कॉपर जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं. गाजर के सेवन से इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद मिल सकती है. मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई तरह के संक्रमण से बचाने में मददगार है. इतना ही नहीं इसे आंखों की सेहत के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है. तो चलिए जानते हैं कैसे खाएं गाजर और क्या हैं इसके फायदे.
कैसे खाएं गाजर- (How To Eat Carrot)
गाजर को डाइट में कई तरह से शामिल किया जा सकता है जैसे, गाजर का हलवा, गाजर का जूस, गाजर का सलाद, गाजर की सब्जी, गाजर का सूप आदि.
ये भी पढ़ें- पेट की जिद्दी चर्बी को बाहर निकाल फेंकेगा ये ड्रिंक, बस सुबह खाली पेट कर लें सेवन
गाजर खाने के फायदे- (Gajar Khane Ke Fayde)
1. आंखों-
गाजर में विटामिन A, बीटा-कैरोटीन पाया जाता है, जो आंखों की रोशनी को बढ़ाने और आंखों को हेल्दी रखने में मददगार है.
2. एजिंग-
गाजर में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से बचाने और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने में मददगार है.
3. पाचन-
गाजर में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मददगार है. पाचन संबंधी समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप गाजर का सेवन कर सकते हैं.
4. हार्ट-
गाजर का सेवन दिल की बीमारियों के खतरे को कम करने में मददगार है. इससे कोलेस्ट्रॉल के लेवल को भी कंट्रोल कर सकते हैं.
5. इम्यूनिटी-
गाजर में विटामिन सी भी होता है, जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मददगार है. मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई तरह के संक्रमण से बचाने में मददगार है.
6. स्किन-
गाजर का सेवन स्किन को ग्लोइंग बनाने और मुंहासों की समस्या को कम करने में मदद कर सकता है.
हेपेटाइटिस बी: लक्षण, कारण और उपचार | Hepatitis B: Symptoms, Causes & Treatment
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं