मुंबई या महाराष्ट्रीयन फूड न सिर्फ इस राज्य में, बल्कि देश और दुनिया भर में मशहूर हैं. एक से बढ़कर वैरायटी और जबरदस्त स्वाद हर किसी के मुंह में घुल जाता है. वड़ा पाव और भेल जैसे स्ट्रीट फूड हों या फिर थालीपीठ और जुनका जैसे ट्रेडिशनल फूड सभी स्वाद से भरपूर होते हैं. भारत में अमेरिकी राजदूत, एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) भी महाराष्ट्र के इन फूड्स (Maharashtrian Food) के मुरीद हो गए हैं. उन्होंने हाल ही में महाराष्ट्र के कुछ मशहूर डिशेज का स्वाद चखा और अब वह तारीफ करते नहीं थक रहे. अपने तीन सहयोगियों के साथ एरिक दिल्ली में महाराष्ट्र सदन पहुंचे और यहां कुछ खास व्यंजनों का स्वाद चखा.
From the bustling streets of LA to the colorful lanes of Delhi, my love of great food continues. I'm at Maharashtra Bhawan, eager to explore the fascinating flavors of India. Join me on this journey as I sample the essence of India, one state at a time. Where should I go next?… pic.twitter.com/v0pywhG8DV
— U.S. Ambassador Eric Garcetti (@USAmbIndia) May 13, 2023
अमेरिकी दूतावास के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @USAmbIndia से शेयर किए गए एक वीडियो में, एरिक गार्सेटी को महाराष्ट्रीयन फूड का मजा लेते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने सबसे पहले कुछ ताज़ा कोकम शर्बत का स्वाद चखा और फिर नंबर आया मुंबई के मशहूर स्ट्रीट फूड वड़ा पाव का. वीडियो में एरिक को मजे लेकर वड़ा पाव का स्वाद लेते देखा जा सकता है, जिसे उन्होंने ‘मुंबई स्लाइडर' कहा. इसके साथ ही उन्होंने साबूदाना खिचड़ी भी चखी.
मेन कोर्स में उन्होंने भाकरी के साथ भरली वांगी (बैंगन की भरवां डिश) खाई. इसके बाद साओजी मटन करी भी उन्हें सर्व हुई और आखिर में आमरस का स्वाद भी उन्होंने खूब मजे लेकर लिया. साथ ही पूरन पोली (दूध में डूबा हुआ) भी उन्होंने चाव से खाई.
एरिक ने भोजन को ‘अविश्वसनीय' बताया और मुस्कुराते हुए कहा कि अब उनका चौथा कोर्स झपकी लेना होगा. एरिक ने साओजी मटन करी को अपनी फेवरेट डिश बताई, जिसका स्वाद उन्हें बेहद पसंद आया. कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘एलए की हलचल भरी सड़कों से लेकर दिल्ली की रंगीन गलियों तक, शानदार खाने के लिए मेरा प्यार जारी है. मैं महाराष्ट्र भवन में हूं, भारत के आकर्षक स्वादों का पता लगाने के लिए उत्सुक हूं. इस यात्रा में मेरे साथ शामिल हों. मैं एक समय में एक राज्य का नमूना ले रहा हूं. मुझे आगे कहां जाना चाहिए?'
लोगों ने दिए ये सजेशन्स
ट्विटर पर इस वीडियो को साढ़े चार लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 18 सौ से ज्यादा लाइक्स भी इस पर आए हैं. ढेरों यूजर्स ने कमेंट करते हुए उन्हें अपने-अपने राज्य आने का न्योता भी दिया.
एक यूजर ने लिखा, गुजरात आएं और ढोकला जरूर चखें. वहीं एक यूजर ने लिखा आपको राजस्थानी थाली चखनी चाहिए. जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, पंजाब का दही भला और साउथ की इडली भी जरूर चखें.
सनकी आशिक ने बना दिया था जिंदा लाश, मिसाल बनकर उभरी सारिका, watch video-
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं