Winter Diet: सर्दियां आते ही हमारा ध्यान खाने-पीने की तरफ ज्यादा जाने लगता है. कई लोग तो सेहत बनाने के लिए सिर्फ सर्दियों का ही इंतजार कर रहे होते हैं. क्योंकि सर्दियों में हम जो भी खाते हैं उसका अच्छी तरह से पाचन (Digestion) हो जाता है. हेल्दी (Healthy) रहने के लिए सर्दियों में अपने डाइट चार्ट (Diet Chart) को मैनेज करना काफी जरूरी है. अगर हम शरीर बनाना चाहते हैं और स्वस्थ्य रहना चाहते हैं तो यह जान लेना जरूरी है कि सर्दियों में क्या खाएं और किस समय खाएं. मौसम के बदलते ही अपने शरीर को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए हमें अपने भोजन (Food) में कुछ बदलाव करने होते हैं. स्वस्थ रहने के लिए हेल्दी ब्रेकफास्ट (Healthy Breakfast) के लिए क्या खाएं, लंच (Lunch) और डिनर (Dinner) के साथ डाइट को कैसे फॉलो करें. इन सभी सवालों के जवाब हम यहां बताएंगे आपको.
Healthy Diet: सुबह खाली पेट भीगे चने खाने से होंगे गजब फायदे! कई बीमारियों के लिए है अचूक उपाय
सर्दियों में हेल्दी डाइट (Healthy Diet) लेना काफी जरूरी ताकि इंफेक्शन (Infection) और कई तरह की बीमारियों (Disease) से बचा जा सके. सर्दियों में डाइजेशन सिस्टम (Designation System) भी अच्छी तरह से काम करता है. अगर इन दिनों हैवी और हेल्दी डाइट लें तो इसके साथ व्यायाम (Exercise) भी करें. व्यायाम कर अपने शरीर को ऊर्जावान बनाए रखना जरूरी है. तो यहां जानें सर्दियों का डाइट चार्ट...
सर्दियों में इस डाइटचार्ट को करें फॉलो
1. ब्रेकफास्ट (Breakfast)
सर्दियों में हेल्दी और चुस्त-दुरुस्थ रहने के लिए अपनी डाइट में बदलाव करना जरूरी है. साथ ही ऐसा डाइट चार्ट बनाना चाहिए जो आसान भी हो औऱ हेल्दी भी. सुबह का नाश्ता ऊर्जावान होना चाहिए. नाश्ते में अंडे के साथ ब्रेड, उपमा सैंडविच, डोसा आदि का सेवन करें. रोजाना नाश्ते के बाद मलाई निकला एक गिलास गरम दूध पीना न भूलें. इस सब के साथ एक प्लेट फ्रूट या वेजीटेबल सलाद आप के नाश्ते को कंप्लीट करता है. नाश्ता हैवी होना चाहिए.
Bhajas Of Bengal: बंगाल के स्पेशल 4 वेजिटेबल फ्रायटर्स, जिनको ट्राई करना तो बनता है...
2. लंच (Lunch)
हेल्दी रहने के लिए ब्रेकफास्ट के बाद लंच में क्या खाएं इसका खासा ख्याल रखना पड़ता है. दोपहर के भोजन में हरी सब्जी, चपाती, ताजा दही या छाछ, छिलके वाली दाल के साथ चावल, गरमगरम सूप लेना अच्छा रहता है. लंच में हरी चटनी भोजन में मल्टीविटामिन्स की कमी को पूरा करती है.
Type 2 Diabetes: कलौंजी है ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए रामबाण, जानें कारण और बचाव के तरीके
Side Effects Of Tea: ज्यादा चाय पीने से होते हैं कई नुकसान! पेट से लेकर दिल तक को खतरा
3. डिनर (Dinner)
जिस तरह से नाश्ता आपके लिए जरूरी होता है उसी तरह से रात का खाना आपके स्वास्थ को हेल्दी रखने में महत्वरपूर्ण भूमिका निभाता है. रात का भोजन दोपहर के भोजन की तुलना में हल्का होना चाहिए. रात के भोजन में हमेशा हल्का और साधारण खाना खिचड़ी या दलिया ले सकते हैं. सोने से कम से कम 4 घंटे पहले भोजन करने से शरीर में भोजन का पाचन ठीक तरह से होता है.
Cardamom: हरी और काली इलायची में से स्वास्थ्य के लिए कौन सी है ज्यादा फायदेमंद, जानें इनके गजब फायदे
सर्दियों में स्वस्थ रहने के लिए टिप्स: कुछ आसान से घरेलू उपाय अपना कर हम इस मौसम में स्वस्थ और निरोगी रह सकते हैं. सर्दियों का मौसम शुरू होते ही सर्दी, खांसी और जुकाम का हमला तेज हो जाता है. अक्सर लोग बीमार होने के बाद अपने खानपान में बदलाव के बारे में सोचते हैं जबकि बीमार होने से पहले ही अगर हम मौसम के अनुसार उचित आहार लेना शुरू कर दें तो शरीर को सर्दियों में स्वस्थ और निरोगी रखा जा सकता है. शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए अच्छी नींद लें और अपना खानपान सही रखें.
और खबरों के लिए क्लिक करें
Healthy Diet: अच्छी नींद के लिए रात को सोने से पहले करें इन 5 चीजों का सेवन
Winter Diet: टमाटर, अनार और गाजर का जूस स्किन के लिए है कमाल! रोजाना करें सेवन
Benefits of Nuts: हर नट्स के हैं अपने अलग गजब फायदे! जानें कौन सा नट्स सबसे ज्यादा फायदेमंद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं