
Top 6 TikTok Video: टिकटॉक एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहां वीडियोज बड़ी तेजी से वायरल (Viral Video) होते हैं. आजकल का जमाना ही सोशल मीडिया का है. टिकटॉक आपको कई सेलिब्रिटीज भी मिलेंगे. बड़े बड़े टीवी स्टार भी जमकर टिकटॉक बनाते और वीडियो शेयर करते हैं. लोगों के बीच टिकटॉक खूब लोकप्रिय हो गया है. हर कोई फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम, ट्विटर या टिकटॉक में से किसी न किस प्लेटफार्म पर मिल ही जाता है. ऐसे में वायरल वीडियो बनाना और अपने वीडियो को वायरल बनाने के लिए अक्सर लोग कुछ न कुछ हटकर करना चाहते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक के वीडियो (Tiktok Videos) बहुत ही ज्यादा वायरल होते हैं. आपने देखा होगा कि टिकटॉक के वीडियोज को अक्सर वॉट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया जाता है. टिकटॉक पर आपको फेसबुक (Facebook) की तरह लाइक मिलते हैं, जिनको यहाँ हार्ट कहा जाता है. कई वायरल वीडियो तो दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी साझा किये जाते हैं. यहाँ आप अपनी पसंद और चॉइस के अनुसार वीडियो देख सकते हैं. तो अगर आप हैं फ़ूड लवर और फ़ूड फन आपको पसंद है तो चलिए आपके लिए चलते हैं टिकटॉक की दुनियां में और बताये हैं कि वहां क्या वायरल (TikTok Trending Vidoes) हो रहा है.
Tiktok Video No- 1: टिकटॉक के वीडियो में आप देख सकते हैं की भल्ले पर किसी के नाम का पहला अक्षर लिखा गया है. कहीं यह ऑर्डर करने वाले के प्रेमी का नाम तो नहीं... बहरहाल, इसे देखकर तो हमारे मुंह में पानी आ गया है... आपका क्या कहना है? इस वीडियो को 383.3k हार्ट मिल चुके हैं. क्या आपको दिखा किसी के नाम को वो पहला अक्षर?
Tiktok Video No- 2: और यहाँ कोई पूछ रहा है कि क्या कभी आपने खाये हैं ऐसे एग भुर्जी मोमोस? हैं न यम्मी. कसम से इन्हें देखकर तो अभी खाने का मन कर रहा है. कुछ लोगों ने तो कमेंट कर यह भी कहा कि इस वीडियो को देख उनके मुंह में पानी आ गया. इस वीडियो को 350k हार्ट मिल चुके हैं.
Diet for Diabetes: यह मौसमी फल कम करेगा शुगर लेवल, जानें नॉर्मल ब्लड शुगर लेवल कितना होना चाहिए
Tiktok Video No- 3: और तवे पर बनाये जा रहे इन कबाब रोल्स के बारे में आपका क्या ख्याल है. जी हम समझ चुके, अब तक तो आपने वीकेंड का प्लान भी बना लिया होगा. लेकिन जरा ठहरिये. टिकटोक के पास अभी बहुत कुछ है आपके वीकेंड का गाइड बनाने के वास्ते. अभी तो बड़े लजीज वीडियो लाइन में हैं. इस वीडियो को 507k हार्ट मिल चुके हैं.
Diabetes Diet: हाई-प्रोटीन रागी से तैयार ये 4 डिश डायबिटीज रोगी कर सकते हैं आहार में शामिल
Tiktok Video No- 4: इतना नमकीन खाने के बाद यकीनन आप कुछ मीठा लेना चाहेंगे. गुलाब जामुन प्रेमियों के लिए कुछ खास यहां है -
Weight Loss Tips: तेजी से वजन कम कैसे करें? कैसे पाएं सुडौल और टोन बॉडी
Tiktok Video No- 5: अगर आप सेहत की परवाह करते हैं तो यहां है आपके लिए नारियल पानी.
Tiktok Video No- 6: कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो हर हाल में मीठा खाने के शौकीन होते हैं. ऐसे ही लोगों के लिए एक टिकटॉक यूजर ने साझा किया यह बड़ा ही लाजवाब और मीठा-मीठा वीडियो... जरा जबान संभाल कर, कहीं मुंह में पानी की बाढ़ न आ जाए...
Weight Loss: वजन कम करने और मोटापा घटाने के लिए आहार में शामिल करें ये 5 अनाज...
और खबरों के लिए क्लिक करें.
Weight Loss: पेट की चर्बी कैसे कम करें? यहां पढ़ें डाइट टिप्स और वजन घटाने के उपाय
Weight Loss: कैसे तेजी से घटाएं अपना वज़न? बैली फैट को कम करने के लिए लें ये 5 ड्रिंक्स