विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2022

Mug Cake Recipe: बस 2 मिनट में बनाएं चॉकलेट मग केक, शेफ पंकज भदौरिया ने शेयर की ये अमेज़िंग रेसिपी

बस 2 मिनट में आप अपने घर पर ही चॉकलेट मग केक बना सकते हैं. जानी-मानी शेफ पंकज भदौरिया ने अपने इंस्टाग्राम पर बस 2 मिनट में बनने वाले चॉकलेट मग केक की रेसिपी शेयर की है. तो चलिए जानते हैं झटपट कैसे बनेगा चॉकलेट मग केक.

Mug Cake Recipe: बस  2 मिनट में बनाएं  चॉकलेट मग केक, शेफ पंकज भदौरिया ने शेयर की ये अमेज़िंग रेसिपी
बस 2 मिनट में आप अपने घर पर ही चॉकलेट मग केक बना सकते हैं.

Chocolate Mug Cake Recipe: चॉकलेट एक ऐसी चीज है जिसका नाम सुनकर बच्चे क्या बड़ों के मुंह में भी पानी आ जाता है. अक्सर बच्चे मार्केट हो घर, चॉकलेट केक या चॉकलेट पेस्ट्री खाने की ज़िद करते हैं. ऐसे में हमेशा उनकी जिद को पूरा कर पाना मुश्किल हो जाता है. लेकिन अब घर पर सिर्फ 2 मिनट के अंदर बच्चों के चॉकलेट केक खाने की जिद को आप पूरा कर सकते हैं. जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने, बस 2 मिनट में आप अपने घर पर ही चॉकलेट मग केक बना सकते हैं. जानी-मानी शेफ पंकज भदौरिया ने अपने इंस्टाग्राम पर बस 2 मिनट में बनने वाले चॉकलेट मग केक की रेसिपी शेयर की है. तो चलिए जानते हैं झटपट कैसे बनेगा चॉकलेट मग केक.

इनग्रेडिएंट

  • 3 बड़े चम्मच- मैदा 
  • 3 बड़े चम्मच -पीसी शक्कर 
  • 1/2 चम्मच- बेकिंग पाउडर
  • 2 टेबल स्पून -कोको पाउडर 
  • 3 टेबलस्पून दूध 
  • 2 टेबलस्पून ऑयल
  • 1 छोटा चम्मच वैनिला एक्सट्रेक्ट
  •  चोको चिप्स 
    1879l8m

चॉकलेट मग केक बनाने की रेसिपी

  • चॉकलेट मग केक बनाना बेहद आसान है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ा कॉफी मग ले लें.
  • अब कॉफी मग में सबसे पहले मैदा, पिसी हुई शक्कर, बेकिंग पाउडर और कोको पाउडर डाल कर अच्छे से मिला लें.
  • इसके बाद उसी मग में 3 टेबलस्पून दूध, 2 टेबलस्पून तेल और एक छोटा चम्मच वनीला एक्स्ट्रेक्ट डालकर  सभी चीजों को अच्छी तरह से फेट लें.
  • जब सभी चीजों का एक बैटर तैयार हो जाए तो उस पर चोको चिप्स डाल दें.
  • अब मग को माइक्रोवेव ओवन के अंदर 2 मिनट बेक होने के लिए रख दें.
  • आपको यकीन नहीं होगा लेकिन बस 2 मिनट के अंदर आपका चॉकलेट मग केक बनकर तैयार है.
  • अब इसे आप बच्चों को या फिर अपने घर पर आए मेहमानों को सर्व कर सकते हैं. 

Expert Explains: पहले ही जानें कि प्रोस्‍टेट कैंसर होगा या नहीं!

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com