Fruit Custard For Summer: गर्मियों में तरोताजा रहने के लिए खाएं फ्रूट कस्टर्ड, जानें आसान रेसिपी

Fruit Custard Benefits In Summer: गर्मी का मौसम अभी से ही मई जून की गर्मी याद दिला रहा है. दिनोंदिन बढ़ती गर्मी, तेज धूप के चलते शरीर को कई समस्याएं हो सकती हैं. गर्मी में शरीर को हेल्दी और तरोताजा रखने के लिए आप अपनी डाइट में हेल्दी चीजों को शामिल कर सकते हैं.

Fruit Custard For Summer: गर्मियों में तरोताजा रहने के लिए खाएं फ्रूट कस्टर्ड, जानें आसान रेसिपी

Fruit Custard Benefits: गर्मी के चलते शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है.

Fruit Custard Eating Benefits: गर्मी का मौसम अभी से ही मई जून की गर्मी याद दिला रहा है. दिनों-दिन बढ़ती गर्मी, तेज धूप के चलते शरीर को कई समस्याएं हो सकती हैं. गर्मी में शरीर को हेल्दी और तरोताजा रखने के लिए आप अपनी डाइट में हेल्दी चीजों को शामिल कर सकते हैं. इस मौसम में सबसे ज्यादा पानी पीने और फल खाने और हेल्दी ड्रिंक्स लेने की सलाह दी जाती है. गर्मी के चलते शरीर में डिहाइड्रेशन (Dehydration) की समस्या हो सकती है ऐसे में अपनी सेहत का खास ख्याल रखें. आज हम आपको ऐक ऐसी ही रेसिपी के बारे में बता रहे हैं जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. फ्रूट कस्टर्ड (Fruit Custard) न केवल शरीर को गर्मी से बचाएगा बल्कि, कई फायदे भी पहुंचाने में मदद कर सकता है. फ्रूट कस्टर्ड शरीर में विटामिन और खनिज की पूर्ति के साथ गर्मी की हीट को मात देने में भी मददगार है.

सामग्री-

  • दूध
  • कस्टर्ड पाउडर
  • चीनी/शहद
  • केसर
  • इलायची पाउडर
  • अनार, केला, अंगूर, सेब, जैसे मिक्स फ्रूट्स (कटे हुए) 
  • ड्राई फ्रूट्स बादाम, काजू, पिस्ता

विधि-

  1. फ्रूट कस्टर्ड बनाने के लिए सबसे पहले दूध को अच्छी तरह उबाल कर इसमें चीनी डालें और धीमी आंच पर पकाएं.
  2. इसके बाद एक अलग बर्तन में थोड़ा सा ठंडा दूध लें और उसमें रेडिमेट कस्टर्ड पाउडर डालकर मिक्स कर लें. 
  3. दूध को अच्छी तरह से मिलाने के बाद इलायची पाउडर और केसर डालें.
  4. अब दूध ठंडा होने के बाद इसमें कटे हुए फ्रूट और ड्राई फ्रूट्स डालें. 
  5. इसे कुछ देर के लिए फ्रिज में रखें और ठंडा करके खाएं.

पीरियड में यौन संबंध बनाना ठीक या ग़लत... Expert Explain

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.