High Protein Diet For Weight Loss: प्रोटीन हमारी सेहत के लिए जरूरी तो हैं, लेकिन अगर आप वजन घटाना (Weight Loss) चाहते हैं या हमेशा स्वस्थ रहना चाहते हैं तो आपको प्रोटीन (Protein) को रोजाना की डाइट (Diet) में शामिल करना होगा! हमारे आसपास ही कई हाई प्रोटीन (High Protein) से भरपूर चीजें हैं जिन्हें हम कई बार नजरअंदाज कर देते हैं. हाई प्रोटीन फूड (High Protein Food) आपके स्वास्थ्य का राज तो हैं ही साथ ही यह तेजी से वजन कम (Fast Lose Weight) करने में भी लाभदायक माने जाते हैं. जो लोग आसानी से वजन घटाना (Easy Weight Loss) चाहते हैं वह अक्सर वजन घटाने के लिए डाइट प्लान (Weight Loss Diet Plan) करते हैं. कुछ लोग वजन घटाने के आसान उपाय (Easy Ways To Lose Weight) या वजन घटाने के घरेलू नुस्खे (Home Remedies For Weight Loss) तक ढूंढने लगते हैं, लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं आप वजन घटाने के लिए हाई प्रोटीन डाइट प्लान (High Protein Diet Plan) कर स्लिम और फिट बॉडी पा सकते हैं. हेल्दी बॉडी (Healthy Body) की चाहत में लोग मेडिसिन तक इस्तेमाल करने लगते हैं कितना अच्छा होगा न जब आप नेचुरल तरीके से वजन घटा पाएं और हमेशा हेल्दी रहें. कई ऐसी चीजें हैं जिनमें हाई प्रोटीन मात्रा में पाई जाती है. ये तो आप जानते ही हैं कि प्रोटीन डाइट आपके बॉडी फंक्शन के लिए जरूरी है. हाई प्रोटीन डाइट प्लान (High Protein Diet Plan) करने से आप तेजी से वजन कम (Lose Weight Fast) कर सकते हैं.
साथ ही आपको मोटापे से भी राहत दिला सकता है. हाई प्रोटीन डाइट (High Protein Diet) आपके मेटाबॉलिज्म को भी बेहतर करने के लिए फायदेमंद माना जाता है. अगर अगर प्रोटीन डाइट लेना चाहते हैं तो उसके लिए हमें हाल में एक स्टोरी की थी जिसको आप यहां पढ़ सकते हैं. अगर आप जानना चाहते हैं किन चीजों में हाई प्रोटीन पाया जाता है यहां हम बताएंगे ऐसी कुछ चीजों के बारे में जिन्हें आप अपनी डाइट में शामिल कर आसानी से वजन कम कर सकते हैं...
High Protein Diet: आसानी से घटाना है वजन तो लें हाई प्रोटीन डाइट!
वजन कम करने के लिए लें हाई प्रोटीन डाइट | What is the best protein for Weight Loss?
वजन कम करने के लिए आप कई उपाय करते हैं लेकिन क्या आपने कभी हाई प्रोटीन डाइट को ट्राई किया अगर नहीं तो यहां हम बता रहे हैं कि हाई प्रोटीन डाइट प्लान कर आप कैसे तेजी से वजन कम कर सकते हैं. प्रोटीन डाइट लेने से न सिर्फ आपका वजन कम हो सकता है बल्कि चयापचाय (Metabolism) की क्षमता में सुधार होता है. प्रोटीन का सेवन करने आपके शरीर का एक्स्ट्रा फैट कम करने में मिल सकती है. वह इसलिए कि जब आप प्रोटीन डाइट लेते हैं तो आपको तृप्ति का अहसास होता है. इससे आप ज्यादा खाने से बच जाते हैं और जंग फूड्स, तले भुने से भी बच सकते हैं. ऐसे में आपका मोटापा कम हो सकता है. मोटापे से छुटकारा पाने के लिए सही मात्रा में प्रोटीन लेना जरूरी है. सोने पर सुहागा तब हो सकता है जब आप प्रोटीन डाइट के साथ रोजाना थोड़ी से एक्सरसाइज भी कर लें. प्रोटीन शरीर में बाल, त्वचा, मांसपेशियों और हड्डियों को बनाए रखने और उनकी मरम्मत करने में मदद कर सकते हैं. हार्मोंस के उत्पादन के लिए कुछ प्रोटीन जरूरी होते हैं. जो शरीर के अंगों को अच्छी तरह काम करने में मदद कर सकते हैं.
ऐसे लें हाई प्रोटीन डाइट | How To Take A High Protein Diet
अगर आप वजन घटाने के शुरूआत करना चाहते हैं तो आप प्रोटीन का सेवन कर सकते हैं लेकिन प्रोटीन भी दो तरह के होते हैं एक पौधे आधारित प्रोटीन और दूसरा पशु आधारित प्रोटीन. दोनों के कॉम्बिनेशन से आप प्रोटीन एक बेहतर रिजल्ट पा सकते हैं. प्रोटीन के कुछ पौधे-आधारित स्रोतों में दाल, बीन्स, नट्स साबुत अनाज, सूखे मेवे और टोफू आते हैं. अगर आप विजिटेरियन हैं तो आप हाई प्रोटीन डाइट में इन चीजों का सेवन करें.
वहीं पशु आधारित प्रोटीन में पोषण सामग्री होती है. उनके पास सभी आवश्यक अमीनो एसिड होते हैं और उन्हें प्रोटीन के पूर्ण स्रोत के रूप में माना जाता. इसके लिए आप प्रोटीन में चिकन, वसायुक्त मछली, पूरे अंडे और डेयरी उत्पाद शामिलकर सकते हैं. प्रोटीन को आपका वजन तेजी से घटाने के लिए इसके साथ फाइबर का सेवन भी करना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं