नई दिल्ली:
बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु और टीवी अभिनेता करण सिंह ग्रोवर आखिरकार शादी करने जा रहे हैं, और तारीख तय की गई है - 29 अप्रैल...
डीएनए की ख़बरों के मुताबिक, शादी बिपाशा के मुंबई स्थित आवास में बंगाली रीतिरिवाजों से होगी। शादी से पहले 28 तारीख को मेहंदी की रस्म अदा की जाएगी, और शादी के बाद एक रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा, जिसमें शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा जैसी हस्तियों को आमंत्रित किया जाएगा।
शादी के लिए बिपाशा की पोशाकें तैयार करने की जिम्मेदारी उनके करीबी मित्र फैशन डिज़ाइनर रॉकी एस ने संभाली है।
माना जाता है कि 37-वर्षीय बिपाशा और 34-वर्षीय करण पिछले दो साल से डेटिंग कर रहे हैं। उन्होंने पिछले साल रिलीज़ हुई हॉरर फिल्म 'अलोन' में एक साथ काम भी किया था।
बिपाशा इससे पहले अभिनेताओं डीनो मोरिया, जॉन अब्राहम और हरमन बावेजा के साथ डेटिंग कर चुकी हैं, जबकि करण सिंह ग्रोवर की यह तीसरी शादी होगी। इससे पहले वह अभिनेत्रियों श्रद्धा निगम तथा जेनिफर विन्गेट के पति रह चुके हैं।
डीएनए की ख़बरों के मुताबिक, शादी बिपाशा के मुंबई स्थित आवास में बंगाली रीतिरिवाजों से होगी। शादी से पहले 28 तारीख को मेहंदी की रस्म अदा की जाएगी, और शादी के बाद एक रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा, जिसमें शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा जैसी हस्तियों को आमंत्रित किया जाएगा।
शादी के लिए बिपाशा की पोशाकें तैयार करने की जिम्मेदारी उनके करीबी मित्र फैशन डिज़ाइनर रॉकी एस ने संभाली है।
माना जाता है कि 37-वर्षीय बिपाशा और 34-वर्षीय करण पिछले दो साल से डेटिंग कर रहे हैं। उन्होंने पिछले साल रिलीज़ हुई हॉरर फिल्म 'अलोन' में एक साथ काम भी किया था।
बिपाशा इससे पहले अभिनेताओं डीनो मोरिया, जॉन अब्राहम और हरमन बावेजा के साथ डेटिंग कर चुकी हैं, जबकि करण सिंह ग्रोवर की यह तीसरी शादी होगी। इससे पहले वह अभिनेत्रियों श्रद्धा निगम तथा जेनिफर विन्गेट के पति रह चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर, बिपाशा बसु की शादी, बिपाशा-करण की शादी, जॉन अब्राहम, रॉकी एस, Bipasha Basu, Karan Singh Grover, Bipasha Basu Wedding, Bipasha Karan Marriage, John Abraham, Rocky S