विज्ञापन
This Article is From May 22, 2016

PICS: 22 साल पहले जब जीता था 'मिस यूनिवर्स' का खिताब, तब ऐसी दिखती थीं सुष्मिता सेन

PICS: 22 साल पहले जब जीता था 'मिस यूनिवर्स' का खिताब, तब ऐसी दिखती थीं सुष्मिता सेन
नई दिल्ली: 1994 में प्रतिष्ठित मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी पहली भारतीय अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने शनिवार को इस क्षण को सम्मानजनक करार दिया। सुष्मिता ने शनिवार को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपने जीत के क्षण की कुछ तस्वीरें साझा की।
 

ट्वीट की श्रृंखला मे उन्होंने लिखा, 'मेरे पास शब्द नहीं हैं। खूबसूरत लोगों का धन्यवाद। 21 को मिस यूनिवर्स का खिताब जीते 22 साल हो गए हैं।'
 

उन्होंने लिखा, '21 मई, 1994 को किसी भारतीय ने पहली बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीता। मैं भगवान की आभारी हूं कि मुझे सम्मान मुझे मिला।'
 

सुष्मिता ने इसके बाद कोलंबियाई ब्यूटी कैरोलिना गोमेज को भी धन्यवाद दिया, जो पहली बार 1994 में सौंदर्य प्रतियोगिता की उपविजेता थीं।
 

उन्होंने लिखा, 'मिस कोलम्बिया कैरोलिना गोमेज को 1993 में मुझे यह सिखाने के लिए धन्यवाद कि वास्तविक सुंदरता क्या है! औरत क्या है! आपको प्यार कैरोलिना।'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुष्मिता सेन, मिस यूनिवर्स, 22 साल, फोटोज, Sushmita Sen, Miss Universe, 22 Years, Photo