विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2016

शाहरुख पर बरसे इरफान! कहा- 'आपकी फिल्में-फिल्में हैं और हमारी फिल्में क्या वड़ा-पाव हैं'

शाहरुख पर बरसे इरफान! कहा- 'आपकी फिल्में-फिल्में हैं और हमारी फिल्में क्या वड़ा-पाव हैं'
शाहरुख खान और इरफान खान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: 'फिल्म फेयर अवॉर्ड्स' के दौरान बॉलीवुड एक्टर इरफान खान और शाहरुख खान के बीच जमकर नोंक-झोंक हुई। हालांकि, ये सब एक ड्रामा सीन था। 'फिल्म फेयर अवॉर्ड्स' में तड़का लगाने के लिए इरफान ने ये सब ड्रामा किया। इस ड्रामा सीन के बाद दोनों ने मिलकर दर्शकों को खूब हंसाया।

इस हास्यपूर्ण तीखी नोंक-झोंक के दौरान इरफान ने शाहरुख से कहा कि आपकी फिल्में-फिल्में हैं, हमारी फिल्में क्या वड़ा-पाव हैं। इरफान के मुंह से ये सुनते ही सभी के चेहरे थोड़ी देर के लिए सुर्ख पड़ गए। दरअसल, शाहरुख के अवॉर्डस की घोषणा के लिए स्टेज पर आते ही इरफान खान अपनी सीट से खड़े हो गए।

इसके बाद इरफान अवॉर्ड छोड़कर जाने की बात कहने लगे। शाहरुख ने इरफान खान को ऊपर बुलाया तो उन्होंने कहा, ऊपर आकर ही बात कर लेते हैं। इरफान के स्टेज पर आते ही माहौल मजाक-मस्ती में बदल गया। इस दौरान इरफान का एक वीडियो प्ले किया गया, जिसमें वो फिल्म 'मोहब्बतें' में शाहरुख द्वारा बोले गए एक डायलॉग को खुद बोलते नजर आ रहे थे। जिसने वहां बैठे सभी लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्म फेयर अवॉर्ड्स, शाहरुख खान, इरफान खान, Filmfare Awards, Shahrukh Khan, Irrfan Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com