विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2015

ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे टीवी अभिनेता मोहन भंडारी नहीं रहे

ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे टीवी अभिनेता मोहन भंडारी नहीं रहे
फोटो साभार :twitter.com/DhruvB1307/media
टीवी अभिनेता मोहन भंडारी नहीं रहे। वह लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे थे और गुरुवार को ब्रेन हैमरेज के बाद उनका देहांत हो गया।

मोहन भंडारी ने कई टीवी सीरीयल जैसे खानदान, कर्ज़, किट्टी पार्टी, परंपरा, जीवन मृत्यू, पतझड़, गुमराह और मिले सुर मेरा तुम्हारा में यादगार अभिनय किया था। बॉलीवुड फिल्म मंगल पांडे द राइज़िंग में उनके अभिनय को सराहा गया था।

मोहन भंडारी के बेटे ध्रुव भंडारी भी जाने माने टीवी अभिनेता हैं। मोहन ने 1996 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अपनी नौकरी छोड़ एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखा था। उन्होनें प्रतिघात, यलगार, भवंडर, बेटा हो तो ऐसा, पहेली जैसी फिल्मों में काम किया था। 80 के दौर में मोहन भंडारी टीवी पर छाए रहे हालांकि उन्होंने अपने करीयर में कई उतार-चढ़ाव देखे।

कुछ सालों तक मोहन भंडारी टीवी इंडस्ट्री से एकदम गायब हो गये लेकिन फिर 1994 में वो टीवी सीरियल सात फेरे में दिखे और लोगों ने उनके कमबैक को काफी पसंद किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीवी अभिनेता मोहन भंडारी, Mohan Bhandari, ब्रेन ट्यूमर, Brain Tumor