
Brain Tumor Symptoms: ब्रेन ट्यूमर एक गंभीर बीमारी है, लेकिन इसका पता शुरुआती स्टेज में चल जाए तो इलाज आसान हो सकता है. अक्सर लोग सोचते हैं कि ब्रेन ट्यूमर का पता केवल स्कैनिंग या एमआरआई से ही लगाया जा सकता है, लेकिन कम ही लोगों को पता होता है कि आंखों की जांच से भी इसके संकेत मिल सकते हैं. एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में न्यूरोसर्जन डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि भले ही आंखों की जांच से डायरेक्ट ब्रेन ट्यूमर की पहचान नहीं होती, लेकिन कुछ इनडायरेक्ट टेस्ट्स से इसका अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: बुलेट की रफ्तार से बढ़ेगा विटामिन D, बिना मेहनत किए ये तरीके अपनाकर शरीर में लबालब भर जाएगा
कैसे होती है जांच?
डॉक्टर बताते हैं कि जब ब्रेन में कोई गड़बड़ी होती है, खासकर जब ब्रेन के अंदर प्रेशर बढ़ने लगता है, तो उसका असर हमारी आंखों पर भी दिखने लगता है. इसके लिए ऑफ्थलमोस्कॉपी और फंडस एग्जामिनेशन जैसे टेस्ट किए जाते हैं. इन टेस्ट्स में डॉक्टर आंख की अंदरूनी सतह यानी रेटिना और ऑप्टिक डिस्क को चेक करते हैं.
अगर ऑप्टिक डिस्क में सूजन दिखाई देती है, तो ये इस बात का संकेत हो सकता है कि ब्रेन में प्रेशर बढ़ रहा है. इसके अलावा डॉक्टर विजुअल एक्टिविटी और कलर विजन के टेस्ट भी करते हैं. अगर देखने की क्षमता कमजोर हो रही है या रंगों को पहचानने में दिक्कत हो रही है, तो ये ब्रेन ट्यूमर का एक संकेत हो सकता है.
ब्रेन ट्यूमर के 4 संकेत जो आंखों से पता चलते हैं
1. डबल विजन (Double Vision)
अगर किसी व्यक्ति को एक ही चीज दो-दो नजर आने लगे, तो ये ट्यूमर के कारण आंख की मसल्स पर असर का संकेत हो सकता है.
यह भी पढ़ें: पेट की गंदगी साफ करने का रामबाण घरेलू उपाय, बस रात को पानी में मिलाकर पी लीजिए ये 2 चीज
2. आई बॉल मूवमेंट में परेशानी
ब्रेन ट्यूमर की वजह से आंखों की मसल्स कंट्रोल करने वाली नसों पर दबाव पड़ सकता है, जिससे आंखों को इधर-उधर घुमाने में दिक्कत होती है.
3. विजुअल फील्ड में ब्लाइंड स्पॉट्स
अगर देखने के दायरे में अचानक ब्लाइंड स्पॉट्स या धुंधलेपन का अनुभव हो, तो ये ब्रेन ट्यूमर की ओर इशारा कर सकता है.
4. ऑप्टिक डिस्क में सूजन
फंडस टेस्ट के दौरान अगर ऑप्टिक डिस्क में सूजन दिखे तो समझिए कि ब्रेन के अंदर प्रेशर ज्यादा हो रहा है, जो ट्यूमर की वजह से हो सकता है.
अगर आपको या आपके किसी जानने वाले को अचानक देखने में परेशानी, डबल विजन या आंखों की हरकत में बदलाव दिखे, तो इसे नजरअंदाज न करें. ऐसे लक्षण किसी गंभीर न्यूरोलॉजिकल समस्या जैसे ब्रेन ट्यूमर का संकेत हो सकते हैं.
समय रहते अगर आंखों की जांच करा ली जाए, तो इस बीमारी का जल्दी पता लगाया जा सकता है. डॉक्टर की सलाह से सीटी स्कैन या एमआरआई कराना जरूरी होता है ताकि पक्के तौर पर पता चल सके कि दिक्कत क्या है.
ब्रेन ट्यूमर - लक्षण, कारण और इलाज | Brain Tumor In Hindi- Symptoms
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं