विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2016

उड़ता पंजाब विवाद : अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट इस पर करेगा फैसला

उड़ता पंजाब विवाद : अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट इस पर करेगा फैसला
फिल्म उड़ता पंजाब का दृश्य
चंडीगढ़: बंबई हाईकोर्ट के सेंसर बोर्ड को ‘उड़ता पंजाब’ को प्रमाण पत्र देने का निर्देश देने के बावजूद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में फिल्म के खिलाफ एक याचिका दायर की गई है, जिसने 16 जून को इस पर सुनवाई करने का फैसला किया जब न्याय मित्र इस बात का आकलन करके बताएंगे कि फिल्म प्रदर्शित किए जाने के लायक है या नहीं।

न्यायमूर्ति एम जयपाल की अवकाशकालीन पीठ ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) और फिल्म के निर्माता को निर्देश दिया कि वो कल शाम 4 बजे मुंबई में सीबीएफसी के थिएटर में फिल्म का प्रदर्शन करे जिसे न्याय मित्र अधिवक्ता संजय एन कांटावाला और याचिकाकर्ता के प्रतिनिधि, केंद्र सरकार, सीबीएफसी और निर्माता देखेंगे।

न्याय मित्र को अदालत ने 16 जून को अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है जिसमें फिल्म की सामग्री पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा ताकि अदालत फैसला कर सके कि फिल्म सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए उपयुक्त है अथवा नहीं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बंबई हाईकोर्ट, सेंसर बोर्ड, उड़ता पंजाब, पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट, Bombay High Court, Censor Board, Udta Punjab, Punjab And Haryana High Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com