विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2016

कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके रणवीर ने कहा- खुद को नहीं, अपने काम को गंभीरता से लेता हूं

कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके रणवीर ने कहा- खुद को नहीं, अपने काम को गंभीरता से लेता हूं
नई दिल्ली: एक्टर रणवीर सिंह के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं। 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल', 'लुटेरा', 'गोलियों की रासलीला रामलीला' और 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ ही उन्हें आलोचकों की प्रशंसा भी मिल रही है।

रणवीर का कहना है कि वह खुद को नहीं अपने काम को गंभीरता से लेते हैं। फिल्म 'बैंड बाजा बारात' में दिल्ली के एक युवक के किरदार से बॉलीवुड में अभिनय की पारी की शुरुआत करने वाले रणवीर का कहना है कि बॉलीवुड में अपनी जगह बनाना आसान नहीं था।

अपनी सफलता के मंत्र के बारे में रणवीर ने कहा, ‘मैं खुद को नहीं अपने काम को गंभीरता से लेता हूं।’

करियर की शुरुआत के दौरान कास्टिंग काउच का शिकार होने की बात स्वीकार कर चुके रणवीर राजधानी में मंगलवार को 'एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2015' का पुरस्कार ग्रहण करने आए थे।

अपने अब तक के फिल्मी सफर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘इस दौरान कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा और कई कड़वे घूंट पीने पड़े। आगे बढ़ने के लिए आपको अपने सम्मान के साथ समझौता करना पड़ता है और कुछ हद तक गिड़गिड़ाना भी पड़ता है। हालांकि अब हालात बदल रहे हैं और चीजें व्यवस्थित हो रही हैं।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रणवीर सिंह, बाजीराव मस्तानी, एनडीटीवी, गोलियों की रासलीला रामलीला, बॉलीवुड, बॉक्स ऑफिस, Bajirao Mastani, NDTV, Goliyon Ki Rasleela Ram-Leela, Ranveer Singh, Ranvir Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com