विज्ञापन
This Article is From May 09, 2016

श्रीदेवी ने पोस्ट कीं पति-बेटियों के साथ छुट्टियों की मनमोहक तस्वीरें...

श्रीदेवी ने पोस्ट कीं पति-बेटियों के साथ छुट्टियों की मनमोहक तस्वीरें...
नई दिल्ली: '80 के दशक की सबसे लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्रियों में से एक श्रीदेवी की एक झलक पाने के लिए आज भी फिल्मप्रेमी लालायित रहते हैं, और यह साबित भी हुआ था, जब वर्ष 2012 में आई और चौतरफा पसंद की गई फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' और पिछले साल आई हिट तमिल फिल्म 'पुली' में उन्हें देखने के लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा था...

फिलहाल श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और बेटियों जाह्नवी व खुशी के साथ जॉर्जिया में छुट्टियां मना रही हैं, और वहां की कुछ मनमोहक तस्वीरें उन्होंने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपलोड कीं...

पूरा परिवार एक साथ खुश दिखाई दे रहा है...
 

इस तस्वीर को देखकर साफ एहसास होता है कि जब पूरा परिवार एक साथ होता है, जब सभी की खुशी वास्तविक भी होती है, और छिपाए नहीं छिपती...
 

इसी दौरान श्रीदेवी-बोनी की बेटियों ने माता-पिता के बिना भी तस्वीर खिंचवाईं...
 

श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी अपनी मां की ही तरह बेहद खूबसूरत दिखती है... ठीक कहा न...?
 

जब श्रीदेवी एक रंगबिरंगे कैफे से बाहर आ रही थीं...
 

लगता है, खाना-पीना बहुत ज़्यादा पसंद है मां-बेटी को...
 

हमारा परिवार, सुखी परिवार...
 

इसके अलावा छुट्टियों के दौरान श्रीदेवी ने पिता-पुत्री के प्यार को भी चाहने वालों के सामने रख दिया...
 

चार साल की उम्र में बाल कलाकार के रूप में फिल्मी करियर शुरू करने वाली श्रीदेवी को हिन्दी फिल्म दर्शकों ने पहली बार 'सोलहवां सावन' में देखा, लेकिन उन्हें पहचान मिली 'हिम्मतवाला' से, जो 1983 में रिलीज़ हुई थी... इसके बाद श्रीदेवी ने शीर्ष अभिनेत्रियों में ऐसा स्थान बनाया कि उस वक्त के टॉप कलाकारों के साथ उनकी ढेरों फिल्में रिलीज़ होती रहीं, और पसंद भी की जाती रहीं...

52-वर्षीय अभिनेत्री ने 'सदमा', 'नगीना', 'चालबाज़', 'लम्हे', 'खुदा गवाह', 'जुदाई', 'मिस्टर इंडिया', 'इंकलाब', 'आखिरी रास्ता' और 'चांदनी' जैसी फिल्मों से अपने लिए वह जगह बना ली थी, जहां पहुंच पाना किसी के लिए भी ख्वाब-सरीखा था... बाद में वह अपने कई फिल्मों के सह-कलाकार अनिल कपूर के निर्माता-निर्देशक बड़े भाई बोनी कपूर से शादी कर कामकाज से अलग हो गईं, लेकिन फिर 2012 में उन्होंने 'इंग्लिश विंग्लिश' से वापसी की थी, जो कामयाब रही...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीदेवी, श्रीदेवी की छुट्टियां, श्रीदेवी की बेटियां, बोनी कपूर, खुशी कपूर, जाह्नवी कपूर, जॉर्जिया में श्रीदेवी, इंस्टाग्राम पर श्रीदेवी, Sridevi, Sridevi On Vacation, Sridevi In Georgia, Boney Kapoor, Sridevi On Instagram
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com