शाहरुख खान का बंगला मन्नत
मुंबई:
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने अपने बंगले ‘मन्नत' के बाहर अवैध रैम्प के लिए 1.93 लाख रुपये का जुर्माना भरा है। यह जुर्माना उन्होंने अवैध रैम्प को ढहाए जाने की कीमत के रुप में निगम अधिकारियों को दिया है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद बीएमसी के तोड़क दस्ते ने इसे तोड़ दिया था और फिर खान को हर्जाने का नोटिस दिया था। बीएमसी ने 1,93,784 रुपए आर्थिक दंड लगाया था। ताजा खुलासा यह हुआ है कि इस मामले में शाहरुख को रैंप तोड़ने के खर्च के तौर पर 1,93,784 रुपये मुंबई महानगरपालिका को अदा करने पड़े हैं। बीएमसी प्रशासन ने आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को ये जानकारी दी है।
अनिल गलगली ने आरटीआई के तहत अभिनेता के बंगले के बाहर अवैध रैंप के निर्माण के बारे में जानकारी मांगी थी। रैंप का इस्तेमाल उनकी वैनिटी वैन को खड़ा करने के लिए किया जाता था और इसे लेकर पिछले साल काफी शोर शराबा हुआ था। करीब सालभर पहले की गई तोड़क प्रक्रिया, 14 से 15 फरवरी 2015 दो दिनों तक चली इसके बाद बीएमसी ने रैंप तोड़ने का खर्च जोड़ा। 4 मार्च 2015 को शाहरुख को नोटिस देकर खर्च चुकाने को कहा गया।
अनिल गलगली ने आरटीआई के तहत अभिनेता के बंगले के बाहर अवैध रैंप के निर्माण के बारे में जानकारी मांगी थी। रैंप का इस्तेमाल उनकी वैनिटी वैन को खड़ा करने के लिए किया जाता था और इसे लेकर पिछले साल काफी शोर शराबा हुआ था। करीब सालभर पहले की गई तोड़क प्रक्रिया, 14 से 15 फरवरी 2015 दो दिनों तक चली इसके बाद बीएमसी ने रैंप तोड़ने का खर्च जोड़ा। 4 मार्च 2015 को शाहरुख को नोटिस देकर खर्च चुकाने को कहा गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शाहरुख खान, मन्नत, किंग खान, शाहरुख ने भरा जुर्माना, बीएमसी, Shahrukh Khan, Mannat, King Khan, BMC, Shahrukh Paid Fine