फिल्म 'रईश' के एक दृश्य में शाहरुख खान
नई दिल्ली:
फिल्म 'रईस' में शराब तस्करी करने वाले और जेल में बंद होने पर राजनीति में आने का फैसला करने वाला 'रईस' असल जिंदगी में राजनीति से कोई वास्ता नहीं रखना चाहता. शाहरुख खान ने साफ कर दिया है कि वह भविष्य में राजनीति का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं. बता दें कि सोमवार को मुंबई के जुहू इलाके में एक होटल में 'रईस' की सफलता की पार्टी रखी गई जिसमें इस फिल्म की पूरी टीम शामिल हुई. इस पार्टी में शाहरुख ने कहा, 'मुझे सिर्फ एक्टिंग करनी पसंद है और मैं राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानता और ना ही मुझे इसमें दिलचस्पी है. मैं जीवन में कभी भी राजनीति से जुड़ना नहीं चाहता. मैं हीरो हूं और हमेशा हीरो ही बने रहना चाहता हूं.'
'रईस' के अभिनेता ने कहा, 'हर फिल्म का अपना स्थान और अपना व्यापार है, इसलिए एक फिल्म के कारोबार को अन्य फिल्म (काबिल) से जोड़कर देखना सही नहीं है.' उन्होंने कहा, 'हमें पता है कि इसका सीमित व्यापार होता है. इस बिंदु से हम थोड़ा परे हैं। फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक अब तक अच्छा कारोबार किया है.'
पिछले साल की बड़ी हिट 'सुल्तान' और 'दंगल' की तुलना के बारे में 'दिलवाले' अभिनेता ने कहा, "यह अच्छा है कि सब कुछ ठीक चल रहा है. अगर हम तुलना करें, तो सबकी अपनी सीमा है. हम सिर्फ 'सुल्तान' और 'दंगल' जैसी बड़ी हिट वाली फिल्मों की तुलना क्यों करें?' उन्होंने कहा, "इसलिए बाहर के लोगों द्वारा इसकी तुलना करना अच्छा है लेकिन अंदर के लोगों को सच पता है. 'रईस' की अपनी सीमा है और हम खुश हैं कि फिल्म यहां तक पहुंची.'
बता दें कि शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'रईस' केवल 6 दिन में ही 100 करोड़ के आंकड़े के बेहद करीब पहुंच गई है और उम्मीद है कि शाहरुख खान की यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का बिजनेस करने वाली इस साल की पहली फिल्म बन जाएगी. 'बॉक्सऑफिसइंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक 'रईस' का सोमवार तक का कुल बिजनेस 98.25 करोड़ हो चुका है.
शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' 1980 के दौर में गुजरात के इर्द गिर्द घूमती है. यह फिल्म 'रईस' नाम के एक शख्स के बारे में है जो जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहता है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
'रईस' के अभिनेता ने कहा, 'हर फिल्म का अपना स्थान और अपना व्यापार है, इसलिए एक फिल्म के कारोबार को अन्य फिल्म (काबिल) से जोड़कर देखना सही नहीं है.' उन्होंने कहा, 'हमें पता है कि इसका सीमित व्यापार होता है. इस बिंदु से हम थोड़ा परे हैं। फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक अब तक अच्छा कारोबार किया है.'
पिछले साल की बड़ी हिट 'सुल्तान' और 'दंगल' की तुलना के बारे में 'दिलवाले' अभिनेता ने कहा, "यह अच्छा है कि सब कुछ ठीक चल रहा है. अगर हम तुलना करें, तो सबकी अपनी सीमा है. हम सिर्फ 'सुल्तान' और 'दंगल' जैसी बड़ी हिट वाली फिल्मों की तुलना क्यों करें?' उन्होंने कहा, "इसलिए बाहर के लोगों द्वारा इसकी तुलना करना अच्छा है लेकिन अंदर के लोगों को सच पता है. 'रईस' की अपनी सीमा है और हम खुश हैं कि फिल्म यहां तक पहुंची.'
बता दें कि शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'रईस' केवल 6 दिन में ही 100 करोड़ के आंकड़े के बेहद करीब पहुंच गई है और उम्मीद है कि शाहरुख खान की यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का बिजनेस करने वाली इस साल की पहली फिल्म बन जाएगी. 'बॉक्सऑफिसइंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक 'रईस' का सोमवार तक का कुल बिजनेस 98.25 करोड़ हो चुका है.
शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' 1980 के दौर में गुजरात के इर्द गिर्द घूमती है. यह फिल्म 'रईस' नाम के एक शख्स के बारे में है जो जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहता है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं