विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2014

मनोरंजन को पुन:परिभाषित करने की जरूरत : शबाना

मनोरंजन को पुन:परिभाषित करने की जरूरत : शबाना
शबाना आजमी की फाइल तस्वीर
मुंबई:

अनुभवी अभिनेत्री शबाना आजमी का मानना है कि कला का इस्तेमाल समाज को बदलने के लिए किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा हमें मनोरंजन पुन:परिभाषित करने की जरूरत है।

शबाना से जब पूछा गया कि क्या उनको लगता है कि आज के दौर में कला व्यावसायिकता के बोझ तले दब गई है, उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा ही लगता है, लेकिन मैं अपनी सोच दूसरों पर नहीं थोप सकती।"

उन्होंने कहा, "यदि कोई मनोरंजन के लिए फिल्म बनाना चाहता है, तो हमें यह स्पष्ट करना होगा कि मनोरंजन क्या है। आप मनोरंजन को लक्ष्य मानकर चल रहे हैं, तो आपको स्पष्ट करना होगा कि आप किसे मनोरंजन मानते हैं। क्या इसे अश्लील होना चाहिए। हमें हर तरह की फिल्में बनानी चाहिए, जो हम बनाना चाहते हैं।"

शबाना इस समय नाटक 'हैप्पी बर्थडे सुनीता' के मंचन के सिलसिले में लंदन में हैं और काफी मस्ती कर रही हैं।

उन्होंने कहा, "मैं एक नाटक के सिलसिले में 24 अगस्त से लंदन में हूं। मैं एक फ्लैट में अकेले रह रही हूं, अपना खाना बना रही हूं। यह मेरी जिंदगी के बेहतरीन और खुशनुमा पलों में से हैं।"

शबाना ब्रिटेन में एक अंग्रेजी फिल्म की शूटिंग भी कर रही हैं। उन्होंने कहा, "अकेले रहना और खुद को समय देना बेहद अच्छा लग रहा है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शबाना आजमी, फिल्मों में मनोरंजन, मनोरंजन की परिभाषा, Shabana Azmi, Entertainment In Films, Definition Of Entertainment