विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2013

सेंसर बोर्ड को फिल्मी गीतों को प्रमाणित करना चाहिए : समिति

सेंसर बोर्ड को फिल्मी गीतों को प्रमाणित करना चाहिए : समिति
नई दिल्ली:

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से गठित एक विशेषज्ञ समिति ने सिफारिश की है कि सेंसर बोर्ड को फिल्मी गीतों को भी प्रमाणित करना चाहिए।

सूत्रों के अनुसार समिति ने अपनी रिपोर्ट में यह सिफारिश समाज के कुछ तबकों में ‘आइटम सांग’ की शब्दावली को लेकर गुस्से पर संज्ञान लेने के बाद की गई है।

मंत्रालय ने इस समिति का गठन सेंसर बोर्ड के कामकाज की समीक्षा के मकसद से किया था।

एक सूत्र ने बताया, ‘समिति ने सिफारिश की है कि ऐसे गीतों के दृश्य और बोल को प्रमाणित किया जाना चाहिए। छानबीन के दायरे में गीतों को भी शामिल किया जाना चाहिए।’

सूत्रों ने कहा कहा कि यह भी सुझाव दिया गया है कि सिनेमैटोग्राफ कानून में फिल्म के संदर्भ में दी गई परिभाषा को बदला जाना चाहिए और विशेष तौर पर यह बदलाव गीतों तथा विज्ञापन सामग्री के संदर्भ में होना चाहिए।

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मुकुल मुदगल की अध्यक्षता वाली इस समिति ने कहा कि 1952 के सिनेमैटोग्राफ कानून के अमल में आने के समय देश में कुछ सिनेमा हॉल थे, लेकिन अब सिनेमा के माध्यम में व्यापक स्तर पर बदलाव आ गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आइटम सॉन्ग, सेंसर बोर्ड, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, मुकुल मुदगल, Item Song, Senson Board, Information And Broadcasting Ministry
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com