विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2024

5 मिनट के डांस के बदले एक्ट्रेस ने वसूले 5 करोड़ रुपये, ना नोरा ना मलाइका ना डांस की मल्लिका माधुरी दीक्षित, फिर कौन है ये हसीना?

जब सबसे महंगी डांसिंग एक्ट्रेस की बात आती है तो लगता है कि वो मलाइका अरोड़ा या फिर नोरा फतेही जैसी सिजलिंग डांसर्स होंगी. लेकिन यहां बाजी किसी और के हाथ गई.

5 मिनट के डांस के बदले एक्ट्रेस ने वसूले 5 करोड़ रुपये, ना नोरा ना मलाइका ना डांस की मल्लिका माधुरी दीक्षित, फिर कौन है ये हसीना?
डांस के मामले में नंबर वन बनी ये एक्ट्रेस
Social Media
नई दिल्ली:

फिल्मी की कहानी कितनी भी बेहतरीन हो उसमें चाहें जितने भी नामचीन सितारों को लिया गया हो. लेकिन एक आइटम सॉन्ग से फिल्म की कहानी और दिलचस्प बन जाती है. आइटम सॉन्ग का सिलसिला फिल्मों में लंबे समय से चला आ रहा है. पहले कैबरे के जरिए हेलन इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाती थीं. उस के बाद बहुत सी एक्ट्रेसेज ने अपने डांस स्टाइल से फिल्म में सेंसेशनल तड़का लगाया. इन डांसर्स के बीच जब सबसे महंगी आइटम डांसर की बात आती है तो लगता है कि वो मलाइका अरोड़ा या फिर नोरा फतेही जैसी सिजलिंग डांसर्स होंगी. क्लासिकल डांस पेश करना हो तो माधुरी दीक्षित जैसी एक्ट्रेस का नाम आता है. लेकिन एक एक्ट्रेस ने फीस के मामले में इस सब हसीनाओँ को पीछे छोड़ दिया है.

वसूली सबसे ज्यादा फीस

बमुश्किल पांच मिनट के आइटम सॉन्ग के लिए सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस का नाम है समांथा रुथ प्रभु. समांथा रुथ प्रभु को आपने पुष्पा: द राइज में एक बेहद सिजलिंग सॉन्ग परफॉर्म करते हुए देखा होगा. गाने के बोल थे ऊ अंटावा... इस गाने में समांथा रुथ प्रभु ने गजब का डांस किया था और अल्लू अर्जुन जैसे बाकमाल डांसर का बखूबी साथ दिया था. यही वजह थी कि पुष्पा 1  को जितनी तारीफें मिली उतनी ही तारीफें अकेले इस गाने को भी मिलीं. इस गाने के लिए समांथा रुथ प्रभु ने 5 करोड़ रु. की भारी भरकम फीस चार्ज की थी. इसके बाद वो सबसे ज्यादा फीस लेने वाली डांसर बन गई थीं.

दूसरी एक्ट्रेस की फीस

आइटम सॉन्ग करने के मामले में दूसरी एक्ट्रेस की फीस की बात की जाए तो नोरा फतेही जैसी डांसर एक एक सॉन्ग के दो करोड़ रु. तक चार्ज करती हैं. सनी लियोनी की फीस भी इतनी ही बताई जाती है. कभी आइटम डांस के मामले में टॉप पर रहीं मलाइका अरोड़ा अपने एक गाने के लिए पचास लाख से एक करोड़ रु. तक चार्ज करती हैं. तमन्ना भाटिया, पूजा हेगड़े और जाह्नवी कपूर भी ऐसे सॉन्ग के लिए पांच करोड़ रु. से कम ही फीस हासिल कर सकी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com