नई दिल्ली:
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की आगामी फिल्म 'दंगल' में कुश्ती चैंपियन बबिता कुमारी की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने कहा कि वह वास्तविक जीवन में प्रतिस्पर्धी नहीं, बल्कि सहज हैं. सान्या ने कहा, 'पहलवान बबिता कुमारी से उलट मैं असल जिंदगी में प्रतिस्पर्धी नहीं हूं. मैं ध्यान केंद्रित करने वाली शख्स हूं, जो संतुष्टि पाने की कोशिश कर रही है.'
हालांकि, वह बबिता की किरदार से काफी जुड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा, 'बबिता की तरह मैं भी अपने घर में सबसे छोटी हूं और पिता के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं, इसलिए इस भूमिका के साथ मेरे भावनात्मक संबंध है.'
'दंगल' महावीर सिंह फोगाट की कहानी पर आधारित है, जिन्होंने अपनी बेटियों बबिता और गीता कुमारी को कुश्ती सिखाई.
असली बबिता से मुलाकात के बारे में उन्होंने कहा, 'मैं हैरान थी. वे (गीता फोगल और बबिता कुमारी) असली हीरो हैं, वे चैंपियन हैं. हमने उनके वीडियो देखे और असल जिंदगी में उनसे मुलाकात की. यहां तक की बबिता प्रशिक्षण सत्र में भी आईं.'
इसके अलावा सान्या ने बताया कि वह इम्तियाज अली, करण जौहर और आदित्य चोपड़ा जैसे निर्देशकों के साथ काम करना चाहती हैं.
बता दें, गीता पहलवान महावीर फोगट की बेटी हैं, जिनके जीवन पर आमिर की फिल्म 'दंगल' बनी है, आमिर ने महावीर का किरदार निभाया है. महावीर फोगट की चार बेटियां हैं जिनमें गीता सबसे बड़ी हैं.
महावीर फोगट ने अपनी बेटियों को पहलवानी सिखाई और आज उनकी बेटियां गीता और बबीता अंतरराष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियन हैं.
वहीं, 'दंगल' में टीवी अभिनेत्री साक्षी तंवर ने महावीर फोगट की पत्नी की भूमिका निभाई है. यह फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
हालांकि, वह बबिता की किरदार से काफी जुड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा, 'बबिता की तरह मैं भी अपने घर में सबसे छोटी हूं और पिता के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं, इसलिए इस भूमिका के साथ मेरे भावनात्मक संबंध है.'
'दंगल' महावीर सिंह फोगाट की कहानी पर आधारित है, जिन्होंने अपनी बेटियों बबिता और गीता कुमारी को कुश्ती सिखाई.
असली बबिता से मुलाकात के बारे में उन्होंने कहा, 'मैं हैरान थी. वे (गीता फोगल और बबिता कुमारी) असली हीरो हैं, वे चैंपियन हैं. हमने उनके वीडियो देखे और असल जिंदगी में उनसे मुलाकात की. यहां तक की बबिता प्रशिक्षण सत्र में भी आईं.'
इसके अलावा सान्या ने बताया कि वह इम्तियाज अली, करण जौहर और आदित्य चोपड़ा जैसे निर्देशकों के साथ काम करना चाहती हैं.
बता दें, गीता पहलवान महावीर फोगट की बेटी हैं, जिनके जीवन पर आमिर की फिल्म 'दंगल' बनी है, आमिर ने महावीर का किरदार निभाया है. महावीर फोगट की चार बेटियां हैं जिनमें गीता सबसे बड़ी हैं.
महावीर फोगट ने अपनी बेटियों को पहलवानी सिखाई और आज उनकी बेटियां गीता और बबीता अंतरराष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियन हैं.
वहीं, 'दंगल' में टीवी अभिनेत्री साक्षी तंवर ने महावीर फोगट की पत्नी की भूमिका निभाई है. यह फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आमिर खान, फिल्म, दंगल, कुश्ती चैंपियन, बबिता कुमारी की भूमिका, सान्या मल्होत्रा, तस्वीरें, Aamir Khan, Film, Dangal, Wrestling Champion, Babita Kumari's Role, Sanya Malhotra