
सलमान खान (फाइल फोटो)
मुंबई:
सलमान ख़ान ने अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म 'हीरो' की कहानी में 30 मिनट की कांट छांट की है। निर्देशक निखिल आडवाणी ने सलमान से फिल्म की एडिटिंग का हिस्सा बनने और जरूरी बदलाव करने की गुजारिश की थी जिसके बाद सलमान ने फिल्म देखी और तीस मिनट की काट छांट की।
सलमान की 'हीरो' 1983 में आई सुभाष घई की 'हीरो' की रीमेक है जिसमें जैकी श्रॉफ़ और मीनाक्षी शिशाद्री मुख्य भूमिका में थे। वहीं अगले महीने रिलीज़ हो रही 'हीरो' की रीमेक से आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी अतिया शेट्टी बॉलीवुड में क़दम रखने जा रहे हैं।
सलमान की 'हीरो' 1983 में आई सुभाष घई की 'हीरो' की रीमेक है जिसमें जैकी श्रॉफ़ और मीनाक्षी शिशाद्री मुख्य भूमिका में थे। वहीं अगले महीने रिलीज़ हो रही 'हीरो' की रीमेक से आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी अतिया शेट्टी बॉलीवुड में क़दम रखने जा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सलमान खान, हीरो, फिल्म, सूरज पंचोली, अतिया शेट्टी, बॉलीवुड, Salman Khan, Hero, Film, Suraj Pancholi, Attiya Shetty, Bollywood