विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2016

सूरज बड़जात्या के साथ एक और फिल्म करेंगे सलमान, स्क्रिप्ट पर काम शुरू

सूरज बड़जात्या के साथ एक और फिल्म करेंगे सलमान, स्क्रिप्ट पर काम शुरू
सलमान खान (फाइल फोटो)
मुंबई: सूरज बड़जात्या के साथ सलमान खान एक और फिल्म करने जा रहे हैं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू भी हो गया है, हालांकि इस खबर को अब तक दबा कर रखा गया, लेकिन सूत्र बताते हैं कि सलमान ने खुद ही सूरज को फोन किया और अगली फिल्म की तैयारी करने को कहा।

सूत्र यह भी बताते हैं कि सलमान ने सिर्फ इतनी-सी शर्त रखी है कि इस फिल्म की शूटिंग के लिए वह 2 से 3 महीने का समय देंगे। 'प्रेम रतन धन पायो' की तरह 2 साल का समय नहीं दे सकते। बताया यह भी जा रहा है कि अगर कहानी और स्क्रिप्ट पूरी हो गई तो 'सुल्तान' की शूटिंग पूरी होने के बाद सलमान सूरज की फिल्म पर काम शुरू कर सकते हैं।

हालांकि सूरज निर्देशित पिछली रिलीज फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया मगर फिल्म को सराहना नहीं मिली। इसके बावजूद सलमान अगर इतनी जल्दी सूरज के साथ दूसरी फिल्म करने का फैसला दर्शाता है कि वाकई सलमान और सूरज के बीच दोस्ती का गहरा रिश्ता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, सूरज बड़जात्या, Salman Khan, Sooraj Barjatya