तस्वीर : ShahRukhKhan@facebook
एक दिन पहले शाहरुख खान ने कहा था कि सोशल मीडिया पर अपने परिवार की तस्वीरें लगाने से उन्हें घरवालों ने 'रोक' दिया गया है। लेकिन इसके एक दिन बाद ही वह अपने सबसे छोटे बेटे अबराम की एक तस्वीर पोस्ट करने से खुद को रोक नहीं पाए। इस बार मौका है अबराम के तीसरे जन्मदिन का। तस्वीर की खास बात यह है कि इसे हवाई जहाज़ में लिया गया है जब खान परिवार लंदन से वापस अपने घर मुंबई लौट रहा था।
शाहरुख ने ट्वीट में लिखा 'भारत लौटते हुए प्लेन में मेरे दो 'मिनियन' के साथ जन्मदिन का जश्न। उम्मीद है केक का इंतज़ाम हो जाए, वरना हमे किंडर एग्स से काम चलाना होगा।'
वहीं गौरी खान ने बेटे की तस्वीर ने पोस्ट करने के नियम का पालन करते हुए सिर्फ अबराम के खिलौनों की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों खान परिवार अपने बड़े बेटे आर्यन के ग्रेजुएशन समारोह में हिस्सा लेने लंदन गए ते। वहीं उन्होंने अपने मित्र और निर्माता-निर्देशक करण जौहर का जन्मदिन भी मनाया।
50 साल के शाहरुख खान को हाल ही में फिल्म फैन में देखा गया। उनकी अगली फिल्म राहुल ढोलकिया की रईस है जिसमें उनके साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दिक़ी और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी होंगी। फिल्म के निर्माता फरहान अख़्तर हैं और इसे जनवरी 2017 में रिलीज़ किया जाएगा।
शाहरुख ने ट्वीट में लिखा 'भारत लौटते हुए प्लेन में मेरे दो 'मिनियन' के साथ जन्मदिन का जश्न। उम्मीद है केक का इंतज़ाम हो जाए, वरना हमे किंडर एग्स से काम चलाना होगा।'
Birthday celebrations on the plane to India with 2 of my Minions. Hope we get a cake…otherwise Kinder eggs will have to do.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 26, 2016
वहीं गौरी खान ने बेटे की तस्वीर ने पोस्ट करने के नियम का पालन करते हुए सिर्फ अबराम के खिलौनों की तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों खान परिवार अपने बड़े बेटे आर्यन के ग्रेजुएशन समारोह में हिस्सा लेने लंदन गए ते। वहीं उन्होंने अपने मित्र और निर्माता-निर्देशक करण जौहर का जन्मदिन भी मनाया।
50 साल के शाहरुख खान को हाल ही में फिल्म फैन में देखा गया। उनकी अगली फिल्म राहुल ढोलकिया की रईस है जिसमें उनके साथ नवाज़ुद्दीन सिद्दिक़ी और पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी होंगी। फिल्म के निर्माता फरहान अख़्तर हैं और इसे जनवरी 2017 में रिलीज़ किया जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शाहरुख खान, अबराम की तस्वीर, आर्यन खान, गौरी खान, करण जौहर, Shahrukh Khan, Abram Birthday Pics, Aryan Khan, Gauri Khan, Karan Johar