
रोहित शेट्टी ने शुरू की गोलमाल अगेन की शूटिंग.
नई दिल्ली:
निर्देशक रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म गोलमाल अगेन की शूटिंग गुरुवार से शुरू हो गई है. यह गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म है, इस सीरीज की पहली फिल्म साल 2006 में आई थी. इस सीरीज की पहली तीन फिल्में दो-दो साल के अंतर में यानी 2006, 2008 और 2010 में रिलीज हुई थीं, चौथी फिल्म की शूटिंग सात साल बाद शुरू हुई है. फिल्म के कलाकार अरशद वारसी, परिणीति चोपड़ा, कुणाल खेमु और नील नितिन मुकेश खासे उत्साहित हैं. अरशद, नील, परिणीति और कुणाल ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल से सीरीज की चारों फिल्मों के क्लिपबोर्डों की तस्वीरें शेयर की हैं.
अरशद वारसी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "हम आ रहे हैं, एक बार फिर...आपकी शुभकामनाएं और आशिर्वाद चाहिए."
गोलमाल अगेन 6 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में अजय देवगन, तुषार कपूर, अरशद वारसी और कुणाल खेमू सीरीज की अन्य फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं, वहीं परिणीति चोपड़ा और नील नितिन मुकेश पहली बार गोलमाल करते नजर आएंगे. इस सीरीज की पिछली फिल्में गोलमाल, गोलमाल रिटर्न्स और गोलमाल 3 थीं.
अरशद वारसी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "हम आ रहे हैं, एक बार फिर...आपकी शुभकामनाएं और आशिर्वाद चाहिए."
Here we go.....once again....Need all your blessings and good wishes. #GolmaalAgain pic.twitter.com/SIOV53CWxt
— Shreyas Talpade (@shreyastalpade1) March 9, 2017
गोलमाल अगेन 6 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में अजय देवगन, तुषार कपूर, अरशद वारसी और कुणाल खेमू सीरीज की अन्य फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं, वहीं परिणीति चोपड़ा और नील नितिन मुकेश पहली बार गोलमाल करते नजर आएंगे. इस सीरीज की पिछली फिल्में गोलमाल, गोलमाल रिटर्न्स और गोलमाल 3 थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं