
मान्यता दत्त ने सोशल मीडिया पर रणबीर के साथ अपने बच्चों की यह फोटो शेयर की।
मुंबई:
संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने अपने बच्चों की रणबीर कपूर के साथ खेलते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में रणबीर के साथ हैं संजय दत्त की बेटी इक़रा और बेटा शहरान दत्त हैं। बच्चों के साथ रणबीर थोड़ी मस्ती करते या खेलते दिख रहे हैं।
दरअसल रणबीर कपूर एक फ़िल्म करने जा रहे हैं जो संजय दत्त की ज़िन्दगी पर आधारित है। संजय दत्त की भूमिका इसमें रणबीर निभाने जा रहे हैं। इस फ़िल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं। ज़ोरों से स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस फ़िल्म और किरदार के सिलसिले में रणबीर कपूर अकसर राजू हिरानी और संजय दत्त से मिलते-जुलते हैं। शायद यह तस्वीर इसी दौरान ली गई है।Unseen picture of Ranbir Kapoor with Sanjay Dutt’s twins - Iqra and Shahraan pic.twitter.com/KGCR85ufWP
— RanbirKapoor.Net (@RanbirKapoorFC) May 4, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
संजय दत्त, मान्यता दत्त, रणबीर कपूर, खेलते हुए, सोशल मीडिया, इकरा दत्त, शहरान दत्त, Sanjay Dutt, Manyata Dutt, Ranbir Kapoor, Playing, Social Media, Ikra Dutt