
मुंबई:
सुपरस्टार रजनीकांत की 159वीं फिल्म का नाम 'काबली' होगा। यह चेन्नई के माफिया डॉन की असल जिंदगी पर आधारित होगी।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'फिल्म में रजनी सर काबलीश्वरण का किरदार निभा रहे हैं और इसका नाम 'काबली' इसी से निकला है। फिल्म की कहानी चेन्नई के मायलापुर के एक डॉन पर आधारित है।'
पा. रंजीत निर्देशित 'काबली' की शूटिंग 17 सितंबर से शुरू होनी है। सूत्र ने कहा, 'फिल्म के कुछ शुरुआती मिनट मायलापुर की पृष्ठभूमि लिए होंगे और उसके बाद कहानी मलेशिया का रुख कर जाएगी।' यह रजनीकांत की 159वीं फिल्म है। इसमें उनके साथ राधिका आप्टे, धनसिका और कलैअरसन भी हैं।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'फिल्म में रजनी सर काबलीश्वरण का किरदार निभा रहे हैं और इसका नाम 'काबली' इसी से निकला है। फिल्म की कहानी चेन्नई के मायलापुर के एक डॉन पर आधारित है।'
पा. रंजीत निर्देशित 'काबली' की शूटिंग 17 सितंबर से शुरू होनी है। सूत्र ने कहा, 'फिल्म के कुछ शुरुआती मिनट मायलापुर की पृष्ठभूमि लिए होंगे और उसके बाद कहानी मलेशिया का रुख कर जाएगी।' यह रजनीकांत की 159वीं फिल्म है। इसमें उनके साथ राधिका आप्टे, धनसिका और कलैअरसन भी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रजनीकांत, रजनीकांत की अगली फिल्म, काबली, डॉन काबलीश्वरण, राधिका आप्टे, Rajnikanth, Rajnikanth's Next Film, Kabali, Radhika Apte