विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2016

जानिए, क्यों नाना पाटेकर के भक्त हुए प्रकाश राज

जानिए, क्यों नाना पाटेकर के भक्त हुए प्रकाश राज
नाना पाटेकर (फाइल फोटो)
मुंबई: लगता है कि दक्षिण और हिंदी फिल्मों के अभिनेता प्रकाश राज नाना पाटेकर के बड़े भक्त बन चुके हैं। शायद यही वजह है कि नाना को अपनी फ़िल्म में कास्ट करने बाद अब दक्षिण की भाषा में रीमेक करने के लिए नाना की सुपरहिट मराठी फ़िल्म 'नटसम्राट' के ज़रूरी राइट खरीदे हैं।

'नटसम्राट' ने मराठी फ़िल्मो में सबसे ज़्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है, साथ ही इस फ़िल्म को बड़ी सराहना मिली थी। यह फ़िल्म बहुत ही मशहूर मराठी रंगमंच नटसम्राट का फ़िल्मी संस्करण था। सूत्र बताते हैं कि नटसम्राट और उसमें नाना का अभिनय प्रकाश राज को बेहद पसंद आया है। इसलिए प्रकाश ने इस फ़िल्म को रीमेक करने का फैसला किया है।

प्रकाश इसे दक्षिण की किसी भाषा में बनाएंगे और अभिनय भी करेंगे। ख़बरों की माने तो दक्षिण भारत के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए इसकी स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि नटसम्राट के राइट खरीदने से पहले प्रकाश राज ने नाना को अपनी फ़िल्म में अभिनय करने के लिए भी कास्ट किया था। प्रकाश उस फ़िल्म से निर्देशन की दुनियां में कदम रखने जा रहे हैं। प्रकाश तेलुगु फ़िल्म 'उन समयाल अरविल' का हिंदी में रीमेक करेंगे जिसके लिए प्रकाश ने नाना को कास्ट किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नाना पाटेकर, प्रकाश राज, फिल्म, नटसम्राट, Nana Patekar, Prakash Raj, Prakash Raj Film, Natsamrat
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com