विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2016

लोग अभिव्यक्ति की आजादी का कर रहे दुरुपयोग : सलमान खान

लोग अभिव्यक्ति की आजादी का कर रहे दुरुपयोग : सलमान खान
सलमान खान (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड सितारों के लिए प्रशंसकों के साथ जुड़ने के लिए सोशल मीडिया एक बेहतरीन जगह है, लेकिन यह नकारात्मक भी है। इस पर सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि सोशल मीडिया उपयोगकर्ता इंटरनेट पर अपने विचार साझा करते हुए अपनी 'जिम्मेदारी' भूल जाते हैं, उन्हें लगता है कि किसी को पता नहीं चलेगा कि कौन लिख रहा है।

सलमान ने सोशल मीडिया के पीछे की बुराई उस वक्त देखी, जब उनके कुछ प्रशंसकों ने उनके सहयोगी और दोस्त शाहरुख खान और आमिर खान पर भद्दी टिप्पणियां की। कुछ समय पहले फेसबुक पर उनकी तस्वीर लगाकर बॉलीवुड फिल्म की कास्टिंग के बारे में बात कही गई। इसके बाद उन्होंने ट्विटर छोड़ने की धमकी दे दी थी।

सलमान ने कहा, "इंटरनेट पर लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का 100 प्रतिशत दुरुपयोग कर रहे हैं। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है कि आपने जो कहा आप उसके जिम्मेदार हैं। यह किसी के पीछे कहने की जगह नहीं है और उन्हें लगता है कि कोई उनका पता नहीं लगा पाएगा।"

सलमान का कहना है कि चीजें तभी सही हो सकती हैं जब पर्दे के पीछे छिपे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

अनुभवी लेखक सलीम खान के बेटे सलमान का कहना है कि साइबर सेल इन लोगों को आसानी से ट्रैक पर ला सकती है। उन्होंने कहा, "साइबर सेल को पता है कि कौन क्या लिख रहा है।"

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
धनुष और नागार्जुन की फिल्म 'कुबेर' का पोस्टर रिलीज, इंटेस लुक ने बढ़ाई फैन्स के दिलों की धड़कन
लोग अभिव्यक्ति की आजादी का कर रहे दुरुपयोग : सलमान खान
13 साल पहले धर्मेंद्र ने सरेआम हेमा मालिनी के लिए कही थी ये बात, सुनकर कहेंगे सच में यमला पगला दीवाना है ये जट्ट
Next Article
13 साल पहले धर्मेंद्र ने सरेआम हेमा मालिनी के लिए कही थी ये बात, सुनकर कहेंगे सच में यमला पगला दीवाना है ये जट्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com