विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2017

ऑस्‍कर 2017 में दिवंगत एक्‍टर ओमपुरी को किया गया याद

ऑस्‍कर 2017 में दिवंगत एक्‍टर ओमपुरी को किया गया याद
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिवंगत नेता ओमपुरी को ऑस्‍कर अवॉर्ड्स में किया गया याद
इस साल दुनिया छोड़कर जाने वाले कलाकारों की गई म्‍यूजिकल श्रृद्धांजली
ओमपुरी को बॉलीवुड नहीं, बल्कि हॉलीवुड अभिनेता के तौर पर किया गया याद
नई दिल्‍ली: लॉस एंजेलिस में आयोजित हुए ऑस्कर अवॉर्ड्स फंक्‍शन में उन एक्टर्स के लिए एक विशेष परफॉर्मेंस रखी गई जिन्हें हाल ही में इस दुनिया को छोड़ कर चले गए. इन कलाकारों में दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता ओम पुरी को भी श्रद्धांजलि दी गई, लेकिन यहां ओमपुरी को भारतीय अभिनेता नहीं बल्कि हॉलीवुड के अभिनेता के तौर पर याद किया गया. 'ईस्ट इज ईस्ट', 'गांधी', 'सिटी ऑफ जॉय' और 'वूल्फ' जैसी फिल्मों के लिए लोकप्रिय दिवंगत अभिनेता ओमपुरी को 89वें अकादमी पुरस्कार समारोह में 'इन मेमोरियम' में याद करके श्रद्धांजलि दी गई.

ओमपुरी का इस साल जनवरी में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.  ग्रैमी और टोनी अवॉर्ड के लिए नामित गायिका और गीतकार सारा बरेइलेस ने उन्हें संगीतमय श्रद्धांजलि दी. बरेइलेस ने जोनी मिशेल के गीत 'बोथ साइड्स नाओ' पर एक विशेष प्रस्तुति दी. बेहद भावुक नजर आ रहीं अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन ने मेमोरियम पेश किया. ओमपुरी को ऑस्कर समारोह में कैरी फिशर, प्रिंस, जेने वाइल्डर, माइकल किमिनो, पैटी ड्यूक, गैरी मार्शल, एंटन येल्चिन, मैरी टैलर मूर, कर्टिस हैनसन और जॉन हर्ट के साथ श्रद्धांजलि दी गई.

बरेइलिस ने जब सभी दिवंगत हस्तियों की याद में गीत पेश किया, तब माहौल बेहद भावुक हो गया. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के छात्र रहे ओमपुरी ने रिचर्ड एटेनबरो की फिल्म 'गांधी' से अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में कदम रखा, जिसके बाद उन्होंने 'ईस्ट ईज ईस्ट', 'माय सल द फैनेटिक' और 'द पैरोल ऑफिसर' जैसी कई फिल्मों में काम कर अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में ख्याति अर्जित की.  

ब्रिटिश फिल्म उद्योग में अपनी सेवाओं के लिए पद्मश्री पुरस्कार विजेता ओमपुरी को 'ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर' का मानद अधिकारी भी नियुक्त किया गया था.बता दें कि एक इंटरव्यू में ओमपुरी ने कहा था, 'जब मैं दुनिया छोड़ दूंगा, तब मेरा योगदान सामने आएगा.' अपनी खास अभिनय शैली के लिए पहचाने जाने वाले ओम पुरी का रुझान सामाजिक मुद्दों वाली फिल्मों की तरफ ज्यादा था. ओम पुरी को ‘आक्रोश’, ‘अर्धसत्य’ और ‘धारावी’ जैसी फिल्मों के लिए हमेशा याद किया जाएगा.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Om Puri, Om Puri Actor, ओम पुरी, ओम पुरी का देहांत, Oscar 2017, ऑस्‍कर 2017