विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2016

अब बड़े पर्दे पर नजर आएंगे दीपिका पादुकोण के साथ ऋतिक रोशन

अब बड़े पर्दे पर नजर आएंगे दीपिका पादुकोण के साथ ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण (फाइल फोटो)
मुंबई: ऋतिक रोशन और दीपिका पदुकोण को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने का उनके प्रशंसकों का सपना अब पूरा होगा। प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के बाद अब खबर है कि ऋतिक और दीपिका  पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर दिखेंगे।

हैरानी की बात है कि अभी तक बॉलीवुड के इन दो सुपरस्टार्स को किसी ने एक साथ कास्ट नहीं किया, लेकिन अब साजिद नाडिया वाला ऋतिक और दीपिका के साथ फिल्म बनाने की ठानी है।

फिल्म के निर्देशक कबीर खान होंगे, जिन्होंने इससे पहले बजरंगी भाईजान और फैंटम जैसी फिल्में बनाईं। ऋतिक फिलहाल गौतम के साथ काबिल में नजर आएंगे। ऋतिक और दीपिका सिर्फ बॉलीवुड के सबसे गुड लुकिंग एक्टर्स ही नहीं, बल्कि दोनों जबरदस्त एक्टिंग भी करते हैं और दोनों की करोड़ों की फैन फॉलोविंग हैं।

दीपिका फिलहाल फिल्म 'एक्सएक्सएक्स द रिटर्न ऑफ शांदेर केज' में हॉलीवुड एक्टर विन डीजल के साथ काम कर रही हैं। ऋतिक और दीपिका की जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए सोशल मीडिया में जबरदस्त उत्साह है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, फिल्म, Deepika Padukone, Hrithik Roshan, Film
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com