
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'नूर' का ट्रेलर हुआ लॉन्च
'मुझे अपने कंधे पर फिल्म चला कर कोई चिंता नहीं' : सोनाक्षी
21 अप्रैल को रिलीज हो रही है फिल्म 'नूर'
उन्होंने कहा कि अपने कंधों पर फिल्म की सफलता का दारोमदार अपने कंधों पर लेना शानदार अनुभव है. मंगलवार को मुंबई में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया. इस ट्रेलर में सोनाक्षी एक बेहद झल्ली लड़की जैसी नजर आ रही हैं, जो वैसे तो एक जर्नलिस्ट है लेकिन अपने आप को एक जोकर जर्नलिस्ट कहती है. ट्रेलर में दिखाई गई नूर हर चीज से टकरा जाती है, गिर पड़ती है. वह एक ऐसी लड़की है जो अपनी जिंदगी से नफरत करती है, लेकिन आपको उसका यह पागपन देख कर हंसी आएगी.

इस फिल्म में साल 1970 के सुपर हिट गाने 'गुलाबी आंखें जो तेरी देखी..' का रीमेक किया जा रहा है. 1970 में आई क्लासिक फिल्म 'द ट्रेन' यह गाना राजेश खन्ना और नंदा पर फिल्माया गया था. इस मौके पर आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार सोनाक्षी (29) ने अपने किरदार के बारे में कहा, 'मैं इस पेशे का बहुत सम्मान करती हूं, पत्रकार बनना आसान काम नहीं है, आप सबको मेरा सलाम.' सुनील सिप्पी निर्देशित फिल्म 'नूर' एक पाकिस्तानी उपन्यास की कहानी पर आधारित है. यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं