विज्ञापन
This Article is From May 20, 2016

...तो उदय चोपड़ा ने नहीं तोड़ा था रिश्ता, कहा- नरगिस फाखरी अब भी उनकी अच्छी दोस्त हैं

...तो उदय चोपड़ा ने नहीं तोड़ा था रिश्ता, कहा- नरगिस फाखरी अब भी उनकी अच्छी दोस्त हैं
उदय चोपड़ा और नरगिस फाखरी (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेता और निर्माता उदय चोपड़ा ने बुधवार को अभिनेत्री नरगिस फाखरी के साथ रिश्ता टूटने की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि सभी 'खबरें गलत हैं।' उन्होंने साथ ही स्पष्ट किया कि नरगिस अब भी उनकी अच्छी दोस्त हैं। कुछ रिपोर्ट के अनुसार नरगिस, उदय के साथ अपनी शादी की घोषणा करने वाली थीं, लेकिन उदय ने रिश्ता तोड़ दिया। हम दोनों अच्छे दोस्त थे और अब भी हैं...
उदय ने एक बयान में कहा, 'मैं आमतौर पर इस तरह की अफवाहों का जवाब नहीं देता, लेकिन प्रेस द्वारा झूठ को सच बनाकर पेश किया जा रहा था। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम दोनों अच्छे दोस्त थे और अब भी हैं।' उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रेस ने हवा में से कुछ पकड़कर कहानियां गढ़ने का शानदार काम किया है। मैं इस रचनाशीलता के लिए उनको साधुवाद देता हूं। लेकिन, यह सभी गलत हैं। क्यों देश से बाहर हैं नरगिस
खबरें यह भी आई थीं कि उदय से रिश्ता टूटने के बाद नरगिस का 'नर्वस ब्रेक डाउन हो गया था।' इसी वजह से उनकी सभी आगामी फिल्में लटक गईं हैं। लेकिन, नरगिस के प्रवक्ता ने कहा कि वह स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण देश से बाहर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरगिस फाखरी, दोस्त, उदय चोपड़ा, रिश्ता, Nargis Fakhri, Friend, Uday Chopra, Relation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com