विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2014

अब मेरी तबीयत में सुधार हो रहा है : अमिताभ बच्चन

अब मेरी तबीयत में सुधार हो रहा है : अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन की फाइल तस्वीर
मुंबई:

पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा है कि अब उनकी तबीयत ठीक हो रही है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी और शुभकामनाओं के लिए प्रशंसकों को शुक्रिया अदा किया।

उन्होंने मंगलवार को अपने ब्लॉग पर लिखा, मेरी तबीयत के बारे में पूछने के लिए आप सभी का धन्यवाद। स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। अमिताभ ने बताया कि उन्हें खांसी है और इसके चलते रिकॉर्डिंग सत्रों के दौरान बाधा आती है।

उन्होंने आगे लिखा, खांसी मुझे रिकॉर्डिंग के दौरान बाधित करती है, लेकिन इसके लिए उपाय किए जा रहे हैं... मेरी चिंता करने और बहुत से घरेलू नुस्खों के सुझाव के लिए आप सभी को प्यार।

अमिताभ सोशल मीडिया पर सबसे सक्रिय सितारों में से एक हैं। इस माध्यम के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा, इस माध्यम के लिए मेरा प्यार और समर्पण हमेशा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन बीमार, कौन बनेगा करोड़पति, Amitabh Bachchan, Amitabh Bachchan's Health, KBC, Kaun Banega Crorepati