विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2016

मनोज वाजपेयी ने कहा- 'समलैंगिक किरदार निभाने पर परिवार को एतराज नहीं'

मनोज वाजपेयी ने कहा- 'समलैंगिक किरदार निभाने पर परिवार को एतराज नहीं'
मनोज वाजपेयी (फाइल फोटो)
मुंबई: फिल्म 'अलीगढ़' में समलैंगिक प्रोफेसर श्रीनिवास रामचंद्र सिरस का किरदार निभाने वाले अभिनेता मनोज वाजपेयी का कहना है कि उनके इस किरदार को निभाने पर उनके परिवार को कोई एतराज नहीं था, क्योंकि वे उनसे प्यार करते हैं और उनकी आलोचना नहीं करते। हंसल मेहता की इस फिल्म में मनोज को किसी अन्य पुरुष के साथ नजदीकियां बनाते दिखाया गया है। फिल्म में इससे संबंधित एक वीडियो सामने आने पर उन्हें निलंबित कर दिया जाता है।

इस किरदार को स्वीकार करने के फैसले पर परिवार की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर मनोज ने कहा कि पहली बात यह है कि उन्हें उनके अभिनेता बनने पर कोई एतराज नहीं था और दूसरी बात कि उन्हें इस बात से भी कोई परेशानी नहीं थी कि वह पारंपरिक भूमिकाएं नहीं निभाएंगे। फिर उन्हें मेरे इस किरदार को निभाने को लेकर समस्या क्यों होगी?

उन्होंने कहा कि वे मुझसे प्यार करते हैं और मेरी आलोचना नहीं करते। मेरा अपने परिवार के साथ बेहद खूबसूरत रिश्ता है। 'अलीगढ़' में राजकुमार राव पत्रकार की भूमिका में नजर आएंगे। मनोज इस बात को लेकर खुश हैं कि फिल्म के ट्रेलर को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मनोज वाजपेयी, समलिंगी किरदार, फिल्म, अलीगढ़, Manoj Bajpai, Gay Character, Film, Aligarh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com