विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2013

'फ्रेंड्स' की स्टार लीसा कुड्रो अब दिखेंगी 'स्कैंडल' में

'फ्रेंड्स' की स्टार लीसा कुड्रो अब दिखेंगी 'स्कैंडल' में
लीसा कुड्रो का फाइल चित्र
लॉस एंजिलिस: अभिनेत्री लीसा कुड्रो राजनीतिक टीवी नाटक शृंखला 'स्कैंडल' में किरदार निभाने जा रही हैं।

वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.कॉम के मुताबिक, हास्य कार्यक्रम 'फ्रेंड्स' में अपने किरदार फिओबी बफे के लिए मशहूर 50-वर्षीय लीसा कुड्रो 'स्कैंडल' में राजनीतिज्ञ की भूमिका निभाएंगी। लीसा इस धारावाहिक में अभिनेत्री कैरी वॉशिंगटन की जगह लेंगी।

10 साल के लंबे समय तक चलने वाली कार्यक्रम शृंखला 'फ्रेंड्स', जो वर्ष 2004 में खत्म हुई थी, में किरदार के बाद लीसा 'स्कैंडल' के साथ टीवी के बड़े कार्यक्रम में आ रही हैं। 'स्कैंडल' की तीसरी शृंखला 3 अक्टूबर से प्रसारित होने जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीसा कुड्रो, टीवी धारावाहिक स्कैंडल, टीवी धारावाहिक फ्रेंड्स, Lisa Kudrow, TV Show Scandal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com