विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2012

'खिलाड़ी' मुझसे कभी अलग नहीं होगा : अक्षय

'खिलाड़ी' मुझसे कभी अलग नहीं होगा : अक्षय
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि वह स्वयं पर लगे खिलाड़ी के लेबल से अलग नहीं होना चाहते। वह अपने बैनर तले बन रही फिल्म 'खिलाड़ी 786' से एक बार फिर से इस दावे को मजबूत भी कर रहे हैं।
मुम्बई: अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि वह स्वयं पर लगे खिलाड़ी के लेबल से अलग नहीं होना चाहते। वह अपने बैनर तले बन रही फिल्म 'खिलाड़ी 786' से एक बार फिर से इस दावे को मजबूत भी कर रहे हैं।

45 वर्षीय अक्षय ने कहा, "मैं अपने नाम के साथ खिलाड़ी शब्द जुड़ा होने से अच्छा महसूस करता हूं। यह मुझसे कभी अलग नहीं होगा। मैं हमेशा जोखिमभरी चीजें करता हूं और यह बहुत अच्छा है क्योंकि खिलाड़ी एक ऐसा शब्द है, जिसका अर्थ खेलों से जुड़े इंसान से है।"

इससे पहले अक्षय 'खिलाड़ी' (1992), 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' (1994), 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' (1995), 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' (1996), 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी' (1997), 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' (1999)और 'खिलाड़ी 420' (2000) में काम कर चुके हैं।

इसके अलावा वह वर्ष 2009 में टेलीविजन के एक्शन और रोमांच से भरे रियलिटी शो 'फियर फैक्टर-खतरों के खिलाड़ी' की मेजबानी भी कर चुके हैं।

'खिलाड़ी 786' के बारे में अक्षय ने कहा, "मैंने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बड़ा लुत्फ उठाया। यह फिल्म पूरी हो चुकी है।"

आशीष आर मोहन के निर्देशन में बनी यह फिल्म सात दिसम्बर को प्रदर्शित होगी और इसमें आसिन, मिथुन चक्रवर्ती, हिमेश रेशमिया और परेश रावल भी नजर आएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Akshay Kumar, Khiladi Tag, Khiladi Akshay Kumar, अक्षय कुमार, खिलाड़ी का टेग, खिलाड़ी अक्षय कुमार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com