
करिश्मा कपूर और संजय कपूर.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
करिश्मा और संजय के समाइरा और कियान नाम के दो बच्चे हैं.
पिछले साल जून में हुआ था करिश्मा और संजय का तलाक.
यह संजय कपूर की तीसरी और प्रिया सचदेव की दूसरी शादी होगी.
परिवार से जुड़े एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "संजय और उनका परिवार शादी के बारे में बात नहीं करना चाहते. तलाक का विवाद उनके लिए काफी मुश्किल था. शादी न्यूयॉर्क में होगी और संजय के करीबी दोस्तों को ही शादी के बारे में जानकारी दी गई है." यह संजय की तीसरी और प्रिया की दूसरी शादी होगी. प्रिया की शादी इससे पहले होटल व्यवसायी विक्रम चटवाल से हुई थी, प्रिया उदय चोपड़ा-तनिशा मुखर्जी अभिनीत फिल्म नील एंड निक्की में नजर आ चुकी हैं.
साल 1991 में फिल्म प्रेम कैदी से करियर की शुरुआत करने वाली करिश्मा कपूर रणधीर कपूर और बबीता की बड़ी बेटी हैं. करिश्मा को राजा हिंदुस्तानी, फिजा और शक्ति जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्होंने गोविंदा के साथ कई कॉमेडी फिल्मों में काम किया है. साल 2012 में उन्होंने विक्रम भट्ट की फिल्म डेंजरस इश्क से कमबैक किया था. संभावना है कि वह अपनी फिल्म जुड़वां के रीमेक जुड़वां 2 में कैमियो कर सकती हैं, इस फिल्म में वरुण धवन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं