कोरोना इन दिनों दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है. देश भर में कोरोना (Corona Virus) के चलते मौत का तांडव देखने को मिल रहा है. मरने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. आम और खास कोई भी इस बीमारी में बच नहीं पा रहा है. वहीं अब कन्नड़ फिल्म के मशहूर फिल्म निर्माता रामू (Ramu) का कोरोना की वजह से निधन हो गया है. रामू मात्र 52 साल के थे. बता दें कि वे साउथ एक्ट्रेस मालाश्री (Malashree) के पति थे. निर्माता के निधन की जानकारी कन्नड़ फिल्म के अकादमी के अध्यक्ष और परिवार वालों ने दी है.
Sandalwood got to witness a shocking news on Monday evening as noted Kannada film producer Ramu succumbed to Covid-19. He was being treated at M S Ramaiah Hospital in Bengaluru, where he breathed his last. Ramu was married to Kannada film Star Malashree. They have two children. pic.twitter.com/akjp6HlYyj
— BARaju (@baraju_SuperHit) April 26, 2021
One of the most passionate Movie Producers of KFI, Ramu Sir is no more. RIP
— Puneeth Rajkumar (@PuneethRajkumar) April 26, 2021
जानकारी के अनुसार वे लंबे समय से बीमार थे. उन्होंने कोरोना की जंग लड़ी. वहीं फिल्म अभिनेता सुनील कहते हैं कि वे अच्छे इंसान के साथ-साथ काफी शानदार निर्माता थे. उनकी फिल्में उनके नाम से चलती थीं. उन्होंने ही दर्शको को सिनेमाघरों की ओर आकर्षित किया. दर्शक उनकी फिल्में आने का इंतजार करते थे. उन्होंने सिम्हा, अर्जुन गौड़ा, एके 47, लॉकअप डेथ जैसी कई शानदार फिल्में की हैं.
This is shocking, One of my earliest Producer's and a wonderful neighbor you were Ramu Sir and more than that a kind human. I cannot imagine what Mallakka and the kids are going through.KFI lost a fantastic producer today. I will miss you Sir. Rest in peace. pic.twitter.com/cEm8C34qtx
— SRIIMURALI (@SRIMURALIII) April 26, 2021
Most shocking news ????
— Harshika Poonacha (@actressharshika) April 27, 2021
Miss you Ramu sir, You were a gem our industry has lost.
Rest in peace sir ???? pic.twitter.com/P31mn78Pb3
मशहूर एक्ट्रेस हर्षिका पूनच्चा ने ट्वीट कर कहा- इंडस्ट्री के सबसे पेशवर निर्माता रामू सर ने हमें छोड़ दिया. उनकी आत्मा को शांति मिले. मासू्मों की जान लेना बंद करे कोविड19. कई सितारों ने रामू के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. रामू ने अपने करियर में 30 से ज्यादा फिल्में की हैं. उन्होंने अपनी सभी फिल्में बड़े बजट कि की हैं. रामू के अचानक चले जाने की वजह से पूरा साउथ सिनेमा गम में डूबा हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं